Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / भारत विकास परिषद द्वारा गुरू वंदन व भारत को जानो प्रतियोगिता सम्‍पन्‍न, शिक्षकों का सम्मान गौरवपूर्ण है- प्राचार्य डॉ राघवेंद्र कुमार पांडेय

भारत विकास परिषद द्वारा गुरू वंदन व भारत को जानो प्रतियोगिता सम्‍पन्‍न, शिक्षकों का सम्मान गौरवपूर्ण है- प्राचार्य डॉ राघवेंद्र कुमार पांडेय

गाजीपुर। सर्वांगीण विकास के लिए सतत् प्रयत्नशील सामाजिक संगठन भारत विकास परिषद गाजीपुर द्वारा गुरु वंदन, छात्र -अभिनंदन व भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन लंका मैदान स्थित सभागार में संपन्न हुआ ।भारत को जानो प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्र सहित नगर के कुल 15 विद्यालयों के छात्र – छात्राओं  ने भाग लिया, जिसमें सेंट जॉन्स स्कूल प्रथम, लूर्दस बालिका इंटर कॉलेज द्वितीय तथा दो विद्यालयों के अंक समान होने पर ,ग्रामीण क्षेत्र का विद्यालय खाकी बाबा सिद्धार्थ इंटर कॉलेज यूसुफपुर ,विजय ,व सरस्वती शिशु /विद्या मंदिर रायगंज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । प्रतियोगिता काफी रोमांचक व स्तरीय रही । प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य विद्यालय ,माधव सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल ,शाह फैज पब्लिक स्कूल,, विद्या पब्लिक स्कूल बिगड़ी ,बैजनाथ इंटर कॉलेज ,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, आदर्श इंटर कॉलेज ,राजकीय सिटी इंटर कॉलेज, एम ए एच इंटर कॉलेज,बी एस डी पब्लिक स्कूल रेवतीपुर ,आदर्श इंटर कॉलेज ,माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल,  के बच्चों का प्रयास सराहनीय रहा । छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के हाई स्कूल, इंटरमीडिएट में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं ,सर्वेश कुमार राय, ज्योति कुमारी ,कुमारी पूजा ,आशुतोष विंद्रा ,इति सिंह, माया राय,अंजली कुशवाहा ,काजल गुप्ता, जिया यादव, कशिश सिंह ,अंशुका वर्मा  ,सृष्टि यादव, सुरेश कुमार वर्मा, आशुतोष ,मनी राय,कैफअंसारी,अंकिता कुमारी ,दीपक यादव ,पंकज यादव ,अखिल कुशवाहा ,उत्कर्ष सिंह, सौरभ गुप्ता ,संजना प्रकाश ,सुजीत कुशवाहा ,पूनम यादव ,आरती यादव को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। गुरु वंदन कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षा से मुंनेश्वरी देवी ,माध्यमिक शिक्षा से गजाधर शर्मा गंगेश एवं उच्च शिक्षा से शिवम राम राय को उनके शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान के लिए अंगवस्त्रम अभिनंदन पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान सम्मानित किया गया ।संस्कृति सप्ताह के अंतर्गत परिषद परिवार द्वारा आयोजित महिलाओं की सफल प्रतियोगी अनीता तिवारी, रंजू ,सुशीला गुप्ता, माला, अनीता तिवारी ,गायत्री तिवारी, रीना पांडे , प्रतिभा शर्मा को विशिष्ट अतिथि सरिता अग्रवाल एवं परिषद की महिला संयोजिका निरुपमा उपाध्याय ने पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ राघवेंद्र कुमार पांडे ने कहा कि भारत विकास परिषद द्वारा किए जा रहे कार्य प्रशंसनीय वह अनुकरणीय है ।इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों के अंदर जागृति पैदा होगी और भविष्य में वे आगे चलकर राष्ट्र के निर्माण में महत्व भूमिका का निर्वाह करेंगे ।शिक्षकों का सम्मान सबके लिए गौरवपूर्ण है क्योंकि शिक्षक देश की सुरक्षा की दूसरी पक्ति तैयार करता है । विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने कहा कि गुरु का स्थान सबसे बड़ा है क्योंकि वह ज्ञान देता है, बगैर ज्ञान के कुछ भी हासिल नहीं  किया जा सकता ।उन्होंने पालिका परिषद द्वारा किए जा रहे विकास कार्यक्रमों के संबंध में चर्चा की। पूर्व प्रधानाचार्य विजय शंकर राय ने कहा की भारत को पहले कमतर आका गया लेकिन जब स्वामी विवेकानंद ने शिकागो सम्मेलन में भारत की आध्यात्मिक शक्ति से परिचित कराते हुए संबोधित किया तो सदन  तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस प्रतियोगिता के माध्यम से प्राचीन भारत व वर्तमान भारत को देखा जा सकता है। पूर्व प्रवक्ता व्यास मुनि राय ने कहा कि परिषद शिक्षा के क्षेत्र में नहीं अपितु देश के सर्वांगीण क्षेत्र तथा अपनी सांस्कृतिक मूल्यों को बचाने के लिए बेहतर कार्य कर रहा है।इस अवसर पर साहित्यकार विश्वविमोहन शर्मा, स्तंभकार शेख  जैनुल  आब्दीन ,कवि  अनंत देव पांडे अनंत, श्रीकांत पांडे, एच एन एस यादव ,कवि दिनेश शर्मा, पूर्व प्रधानाचार्य चंद्रमा यादव, विनय राय, आनंद प्रकाश अग्रवाल, प्रेम सिंह, सरदार दर्शन सिंह ,लल्लन सिंह, अशोक सिंह पप्पू, सुशील अग्रवाल ,विजय सर्राफ ,अतुल श्रीवास्तव ,अनुपम आनंद श्रीवास्तव ,राजनाथ सिंह ,शिवधान ,राज नारायण सिंह यादव , प्रकाश राय ,बी बी सिंह ,प्रवीण कुमार गुप्ता, सुजीत वर्मा, जितेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन ,स्वामी विवेकानंद ,भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन के साथ हुआ। स्वागत गीत पूर्व महिला संयोजिका अनीता यादव, अतिथि परिचय व बैज अलंकरण, संजय कुमार पत्रकार, वृत्त निवेदन सचिव सुखविलास, संचालन डॉ अरुण कुमार राय व सुमनलता राय द्वारा किया गया। संस्था के अध्यक्ष अनिल कुमार उपाध्याय ने आभार ज्ञापन किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …