गाजीपुर। नंदगंज सरकारी अस्पताल में पूर्व रेल राज्य मंत्री व जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जी द्वारा सुलभ कांप्लेक्स निर्माण कराया गया था जो आए दिन बंद रहता है। जिस कारण मरीजों को महिलाओ व लड़कियों के साथ ही बाज़ार आने वाले लोग और राहगीर गुजरते है उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञातव्य है कि जब से यह सुलभ कांप्लेक्स बना है तब से यहां की जनता बहुत ही खुश है क्योंकि यहां पर सुलभ कांप्लेक्स ना होने से लोगों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था ।3 साल के लिए फ्री सेवा भी थी उसके बाद वॉशरूम व स्नान करने के लिए ₹5 ₹7 निर्धारित किया गया है। फ्री सेवा खत्म हो जाने के बाद भी जनता खुश थी क्योंकि उसे वॉशरूम व स्नानघर बन जाने के कारण ट्रेन , रोडवेज और प्राइवेट बसों से उतर कर लोगों इस सुलभ काम्प्लेक्स में फ्रेश हो कर अपने घर जाते थे जिससे इस सुविधा से अच्छा महसूस करते थे ।क्षेत्रीय जनता ने सुलभ काम्प्लेक्स चालू करने की प्रशासन से की है।
