Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / पीजी कालेज भ़ुड़कुड़ा गाजीपुर के 401 विद्यार्थियो में वितरण किया गया स्‍मार्टफोन

पीजी कालेज भ़ुड़कुड़ा गाजीपुर के 401 विद्यार्थियो में वितरण किया गया स्‍मार्टफोन

गाजीपुर। पी जी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर शासन की मंशानुसार और शासन द्वारा प्रदत्त स्मार्ट फ़ोन/मोबाईल का वितरण कार्यक्रम कालेज के बूला सभागार में मे प्राचार्य प्रो बृजेश कुमार की अध्यक्षता में किया जिसमें मु ख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि पंकज सिंह चंचल और विशिष्ट अतिथि के रुप में खंड विकास अधिकारी जखनियां की गरिमामयी उपस्थिति रही! स्मार्ट फ़ोन वितरण कार्यक्रम का संचालन डा सन्तोष मिश्रा के द्वारा किया गया!!  स्नातक अन्तिम वर्ष सत्र 2912-22 के उत्तीर्ण कुल 401 विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम में स्मार्ट फ़ोन का वितरण किया गया!! स्मार्ट फ़ोन वितरण कार्यक्रम के  नोडल अधिकारी डा प्रदीप राय ने द्वारा सुव्यवस्थित ढंग से तथा महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रो रमेश कुमार की अनुशासन ब्यवस्था से स्मार्ट फ़ोन वितरण  कार्यक्रम सफल हुआ!! कार्यक्रम मे मुख्य रूप से डा धर्मेन्द्र मौर्या, डा शेष नाथ यादव, डा विजय कन्नौजिया, अश्विनी सिंह दीक्षित, डा सर्वानंद सिंह, डा धर्मेन्द्र यादव, डा धर्मेन्द्र सरोज, संजय सिंह आदि महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं गैर शैक्षणिक वर्ग के सभी लोगो के सक्रियता से सफल रहा!! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंकज सिंह ने अपने संबोधन मे छात्र/ छात्राओं से सरकार की इस फ़ोन योजना से लाभान्वित होकर जीवन मे सफलता की ऊचाईयो को प्राप्त करने का आह्वान किया!! प्राचार्य प्रो बृजेश कुमार जायसवाल ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन मे मुख्य अतिथि सहित उपस्थित सभी अतिथि गण के प्रति आभार ब्यक्त करने हुए कहा कि सभी छात्र/ छात्रा प्राप्त होने वाले स्मार्ट फोन का सकारात्मक ऊर्जा के साथ उपयोग करते हुए शैक्षिक ऊचाईयो को प्राप्त करने का कार्य करेगे तभी सरकार की मंशा साकार होगी!!

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …