गाजीपुर। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती के अवसर पर पुलिस लाइन गाजीपुर में “राष्ट्रीय एकता दिवस” मनाया गया एवं कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे द्वारा सर्वप्रथम लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा अन्य अधिकारीगणों द्वारा भी माल्यार्पण की गई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा वहां उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। सरदार बल्लभ भाई पटेल द्वारा हमारे देश को आजाद कराने में किए गए योगदान से सभी को अवगत कराया गया। इसके बाद एसपी ने पुलिस लाइन से “एकता के लिए दौड़” (रन फॉर यूनिटी) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिसमें पुरुष एवं महिला आरक्षियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। यह दौड़ पुलिस लाइन से प्रारंभ होकर पीजी कॉलेज चौराहा होते हुए एसपी आवास से बड़ा महादेवा मंदिर गेट से वापस पीजी कॉलेज होते हुए वापस पुलिस लाइन में समाप्त हुआ। पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से सरदार वल्लभभाई पटेल के दिखाए रास्ते पर सभी को चलाने के लिए प्रेरित किया।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …