Breaking News
Home / अपराध / सांसद अफजाल अंसारी द्वारा अवैध धन से अर्जित की गई 12 करोड़ 50 लाख की अचल संपत्ति को पुलिस प्रशासन ने किया कुर्क

सांसद अफजाल अंसारी द्वारा अवैध धन से अर्जित की गई 12 करोड़ 50 लाख की अचल संपत्ति को पुलिस प्रशासन ने किया कुर्क

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के द्वाराज जारी प्रेस नोट के अनुसार अवैध तरीके से धन, भू-सम्पत्ति व अचल सम्पत्ति अर्जित करने वाले माफियाओं के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक/विवेचक थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर की प्रेषित आख्या दिनांक 17.10.2022 पर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा की गयी संस्तुति के आधार पर जिलाधिकारी गाजीपुर द्वारा दिनांक 23.10.2022 को पारित कुर्की आदेश अन्तर्गत धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोह बंन्ध एवं समाज विरोधी अधिनियम 1986, के क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी लखनऊ के द्वारा दिनांक 27.10.2022 को अनुपालन सम्बन्धी आदेश पारित किया गया जिसके आधार पर, अभियुक्त अफजाल अंसारी पुत्र शुभानुल्लाह अंसारी निवासी युसुफपुर थाना मुहम्मदाबाद द्वारा अवैध ढंग से अर्जित की गयी निम्न सम्पत्ति को कुर्क किया जा रहा है –

1.दिनांक 31.10.1998  को अभियुक्त द्वारा अपने संगठित अपराध से अर्जित किये धन से अपनी पत्नी फरहत अंसारी के नाम भूसम्पत्ति मोहल्ला डालीबाग तिलक मार्ग राममोहन राय वार्ड नं15 जोन 01 नियर बटलर गंज एक्सटेंसन बन्धा लखनऊ स्थित प्लाट नं 14 बी रकबा 6700  वर्ग अभियुक्त द्वारा संगठित अपराध से अर्जीत धन से भवन व बाउड्री वाल का निर्माण कराया है। उपरोक्त सम्पत्ति का बाजार मूल्य 12 करोड़ 50 लाख रुपये है। अवैध तरीके से अर्जीत धन से खरीद फरोख्त कर दाखिल खारिज न कराना तथा अन्य अवैध क्रिया-कलाप  किये जाने के कारण अभियुक्त उपरोक्त से सम्बन्धित अचल भू-सम्पत्ति को गाजीपुर पुलिस प्रशासन के द्वारा आज दिनांक 28.10.2022 को कुल बाजारू कीमत 12 करोड़ 50 लाख रुपये की भू-सम्पत्ति को मुनादी कर कुर्की की कार्यवाही की गयी।

 अपराधिक इतिहास

अभियुक्त अफजाल अंसारी पुत्र शुभानुल्लाह अंसारी निवासी युसुफपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर।

  1. मु0अ0 सं0 260/01 धारा -147/148/353 भादवि 03 पी0पी0 एक्ट  एवं 7 सी0एल0ए0 एक्ट मु0बाद ।
  2. मु0अ0 सं0 493/05 धारा -302/506/120बी  भादवि  मु0बाद ।
  3. मु0अ0 सं0 1051/07 धारा -302/120बी/427/436 भादवि 03/04/05  ई0एक्स0पी0 एक्ट 7 सी0एल0ए0 एक्ट थाना कोतवाली गाजीपुर।
  4. मु0अ0 सं0 1052/07 धारा -3(1) गैंगस्टर थाना मु0बाद
  5. मु0अ0 सं0 28/98 धारा -171 भादवि व 135(2) लो0सं0नि0अधि0 थाना नोनहारा गाजीपुर।
  6. मु0अ0 सं0 589/05 धारा -1417/148/149/307/302/402/120बी भादवि  7 सी0एल0ए0 एक्ट थाना भांवरकोल गाजीपुर
  7. मु0अ0 सं0 14/14 धारा -17(ज)/188 भादवि  121(2) थाना चकरघंटा चन्दौली।

 

 

 

 

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …