Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / नंदगंज डाक घर में आधार कार्ड न बनने से जनता परेशान, सरकारी काम राम भरोसे

नंदगंज डाक घर में आधार कार्ड न बनने से जनता परेशान, सरकारी काम राम भरोसे

गाजीपुर। नंदगंज डाक घर में आधार कार्ड न बनने ग्रामीण क्षेत्र की जनता परेशान। जहाँ एक तरफ हर काम के लिए आधार कार्ड मांग रहे है वही दूसरी तरफ नंदगंज में कोई आधार कार्ड का काम नहीं हो रहा है।नाम ,मोबाइल तक का नंबर नहीं बदला जा रहा है छोटे -छोटे कामो के लिए यहां पर  नियुक्त पोस्ट मास्टर देवकली डाक घर भेज दे रहे हैं। नंदगंज डाक घर के पोस्ट मास्टर फूलचंद राम ( S P M) ने बताया कि यहां पर  पहले आधार कार्ड का  काम आदित्य राय देखते थे जिनका ट्रांसफर जंगीपुर हो गया है। यहां पर आधार कार्ड बनाने के लिए कोई कर्मचारी न होने के बावजूद भी रोज सुबह से लेकर शाम तक जनता इसी पोस्ट ऑफिस पर आधार कार्ड से सम्बंधित काम करने  लिए आते रहते है। ज्ञात हो कि छोटे  कामो के लिए भी पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी देवकली डाक घर भेज दे रहे है या  प्राइवेट जगह  जाने कि लिए सलाह दे रहे है जिस से लोगो को परेशानी हो रही है।।पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी ने बताया कि जो कर्मचारी आधार कार्ड बनाने के लिए यहां थे उनका यहां से स्थानांतरण अन्य जगह हो गया हैं क्योंकि इस पोस्ट ऑफिस मे कार्य का भार अधिक है। जिसकी वजह से ज़्याद दिन तक कोई कर्मचारी रुकता नही है । ये अलग बात है लोगो को  परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे डाक अधीक्षक को कुछ लेना देना नहीं है की जनता  परेशान हो रही है। केमिस्ट ड्रग्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष आबिद शमीम ने डाक विभाग के उच्च अधिकारियों का ध्यान इस तरफ आकर्षित कराते हुए तत्काल आधार कार्ड बनाने के लिए कोई कर्मचारी नियुक्ति करने की मांग की है ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: उपेंद्र यादव हत्‍याकांड में पिता-पुत्र समेत चार लोगो पर मुकदमा दर्ज

गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के पथरा गदाईपुर गांव में रविवार की देर शाम हुए एक …