Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर में होगा छह-सात नवंबर को CITU का प्रदेश सम्मेलन

गाजीपुर में होगा छह-सात नवंबर को CITU का प्रदेश सम्मेलन

ग़ाज़ीपुर। कचहरी स्थित पत्रकार भवन में सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स(CITU) ग़ाज़ीपुर की एक  पत्रकार वार्ता आयोजित हुई। वार्ता में प्रश्नों का उत्तर देते हुए CITU के प्रदेश सचिव साथी आर.एम.राय ने बताया कि हमारा राष्ट्रीय संगठन CITU देश भर के दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों में से एक ट्रेड यूनियन है जिसका प्रदेश सम्मेलन आगामी 6 व 7 नवम्बर 2022 को लहुरी काशी मैरेज हॉल, जल निगम रोड, रौज़ा में संपन्न होगा जिसमें हमारे राष्ट्रीय महामंत्री व राज्यसभा सांसद(पूर्व) साथी तपन सेन व् राष्ट्रीय लीडर साथी ए.आर.सिंधु होंगी। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रदेशों के सम्मेलन के उपरांत आगामी वर्ष 2023 में बंगलुरू में हमारा राष्ट्रीय सम्मेलन भी प्रस्तावित है। जिसमें हमारी प्रमुख माँगें नये श्रम कोड को वापस लेने, संविदा कर्मियों को नियमित करने, पुरानी पेंशन लागू करने, महंगाई पर रोक लगाने, न्यूनतम वेतन 26000/- प्रति माह करने, ठेका प्रथा पर रोक लगाने, स्कीम वर्कर्स को राज्य कर्मचारी का दर्जा देने, इलेक्ट्रिसिटीअमेंडमेंट बिल को वापस लेने, पेट्रोल डीजल की कीमतों को कम करने, खाद-बीज के दाम कम करने, बेरोजगारी कम करने इत्यादि शामिल है, को लेकर हम अपने सम्मेलनों में चर्चा कर प्रस्ताव पारित करेंगे। पत्रकार वार्ता में उपस्थित UPMSRA ग़ाज़ीपुर इकाई के अध्यक्ष साथी मयंक श्रीवास्तव ने बताया कि UPMSRA जो कि दवा प्रतिनिधियों का संगठन है, वो प्रदेश स्तर पर CITU से बाजी संबद्ध है और UPMSRA  CITU का सबसे बड़ा घटक है। इस प्रदेश सम्मेलन में UPMSRA भी बढ़ चढ़ कर शिरकत कर रहा है। उन्होंने बताया कि CITU के साथ मिलकर हमने महंगाई, दवा के दाम कम करने, SPE एक्ट(1976) को लागू करने, चारो नये श्रम संहिताओं को वापस लेने, दवा पर से GST हटाने इत्यादि को लेकर कई हड़तालें एवं आंदोलन किये हैं तथा माननीय प्रधानमंत्री(भारत सरकार) व श्रम मंत्री, उर्वरक व रसायन मंत्री(भारत सरकार) व प्रदेश सरकार को पत्रक सौंपें व उचित कार्यवाही की गुहार लगायी है परन्तु अभी कोई सुनवाई नहीं हुई है जिसको लेकर हम आगे भी अपना आंदोलन जारी रखेंगे। वार्ता में CITU के जिला संयोजक मो.अफजल ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि CITU का 15वां राज्य सम्मेलन गाजीपुर में होने जा रहा है जिसमें लगभग 300 डेलिगेट(प्रतिनिधि) शामिल होंगे तथा हमारे राष्ट्रीय नेता भी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने 6 नवम्बर को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक सम्मेलन के खुले सत्र में सभी गणमान्य व पत्रकार बंधुओं को शामिल होने का निवेदन किया। उन्होंने बताया कि CITU का यह 15वां सम्मेलन प्रदेश सहित जनपद स्तर पर मजदूरों-कर्मचारियों की लड़ाई को आगे बढ़ाने में सहायक होगा व ट्रेड यूनियन आंदोलन में अपनी महती भूमिका अदा करेगा।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …