Breaking News
Home / अपराध / एक करोड़ रुपये के हेरोईन के साथ बिहार व झारखंड के तीन तस्कर गिरफ्तार

एक करोड़ रुपये के हेरोईन के साथ बिहार व झारखंड के तीन तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे के आदेशानुसार जनपद गाजीपुर में अपराध एवं अपराधियों व अवैध तस्करो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर गाजीपुर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह थाना कोतवाली गाजीपुर मय हमराहियान व स्वाट टीम प्रभारी उ0नि० रामाश्रय राय मय हमराहियान के संयुक्त टीम द्वारा जमनिया मोड पर मामूर थे कि मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि 01 व्यक्ति झारखण्ड से बस द्वारा नाजायज हिरोइन लेकर गाजीपुर आया है जो 03 व्यक्तियो को सुखदेवपुर चौराहे पर सुहवल की ओर से पैदल बेचने के लिए आ रहा है इस सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर को अवगत कराया गया तथा पुलिस बल व मुखबिर खास को लेकर सुखदेवपुर चौराहा से पहले छुप कर खड़े हो गये तथा वहा पहले से मौजूद 03 व्यक्ति मोटर साइकिल से खड़े दिखाई दिये। मुखबिर खास ने बताया कि यही वो तीनो व्यक्ति है तथा कुछ देर बाद 01 व्यक्ति पैदल सुखदेवपुर चौराहे पर सुहवल की ओर से हाथ में एक पीला रंग का बैग लेकर आया तब तक क्षेत्राधिकारी नगर भी मौके पर आ गये। पहले से खडे तीनो व्यक्तियों द्वारा आये हुए व्यक्ति को एक कागज में कुछ देने लगे तो मुखबिर खास ने बताया कि साहब यही चारो व्यक्ति है और वहा से हट बढ़ गया। तब हम पुलिस बल द्वारा चारो व्यक्तियों में से 03 व्यक्तियो को समय करीब 06.05 बजे गिरफ्तार कर लिया गया तथा मौके से 01 व्यक्ति फरार हो गया। पकड़े गये तीनों व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो क्रमश अपना नाम 1 प्रमोद कुमार दागी पुत्र ज्ञान दागी निo गिधौर थाना गिधौर जिला चतरा झारखण्ड 2. मन्टू चौहान पुत्र हरिहर चौहान नि० भेलूपुर थाना इटाढी जिला बक्सर बिहार 3. हरिशंकर मिश्र पुत्र स्व0 बैजनाथ नि0 भेलूपुर थाना इटाढी जिला बक्सर बिहार बताया। पकड़े गये तीनो व्यक्तियों के कब्जे से 01 किलो 50 ग्राम नाजायज हेरोईन व उनके पास से 2 लाख रूपये नगद व जामा तलाशी से 7 हजार रूपये नकद व परिवहन करने हेतु प्रयोग की जाने वाली 01 अदद मोटर साइकिल न0 BR44M 4937 बरामद की गयी। जिसको कब्जा पुलिस में लिया गया। उक्त घटना के संबन्ध में तीनो अभियुक्तो के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 526 / 2022 धारा 8/21 NDPS ACT में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण

  1. प्रमोद कुमार दांगी पुत्र ज्ञान दांगी नि० गिधौर थाना गिधौर जिला चतरा झारखण्ड
  2. मन्टू चौहान पुत्र हरिहर चौहान नि० भेलूपुर थाना इटाढ़ी जिला बक्सर बिहार
  3. हरिशंकर मिश्र पुत्र स्व0 बैजनाथ नि० भेलूपुर थाना इटाढ़ी जिला बक्सर बिहार

 बरामदगी

अभियुक्त गण के कब्जे से लगभग 01 करोड़ रूपये अन्तराष्ट्रीय बाजार मूल्य की 01 किलो 50 ग्राम नाजायज हिरोईन व 2 लाख 7 हजार रुपये नकद व 01 अदद मोटर साइकिल न0 BR44M 4937 बरामद

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

  1. गौरव कुमार क्षेत्राधिकारी नगर गाजीपुर

2- प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह, थाना कोतवाली, जिला गाजीपुर

3-अपराध निरीक्षक सुरेंद्र नाथ सिंह, थाना कोतवाली, गाजीपुर अपने अनुरक्षक के साथ

4- उ0नि0 सुनील कुमार शर्मा थाना कोतवाली

5- का० शिवशंकर यादव थाना कोतवाली

6- का० जितेन्द्र यादव थाना कोतवाली

7- का0 विजय यादव थाना कोतवाली

 

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

सफाईकर्मियों की लापरवाही से हरिहरपुर कालीधाम में सफाई का अभाव

गाजीपुर। गांवों की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए सभी ग्राम पंचायतों में सफाईकर्मियों …