गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के देवकली पुल पर चंदॊली क्षेत्र, भाजपा के पूर्व विधायक शिवपूजन राम अपने पॆतृक गांव माउपारा देवकली से दोपहर 12 बजे के लगभग मोटरसाइकिल द्वारा सेदपुर की ओर जा रहे थे। अज्ञात फोरहिलर ने देवकली पुल पर पीछे से टक्कर मार दी जिससे पुल से टकराकर शिर व आंख के पास चोट आने से घायल हो गये तत्काल इलाज के लिए सेदपुर हास्पीटल भेजा गया।जहां खतरे से बाहर हॆ। घटना की सूचना मिलते ही भाजपा नेता के० पी० गुप्ता,पूर्व मण्डल अध्यक्ष तेरसू यादव ने एम्बुलेस से सेदपुर ले गये जहां इलाज किया गया। शिवपूजन राम मूलरुप से माउपारा ( देवकली) के रहने वाले हॆ। जो चंदॊली क्षेत्र से दो बार भाजपा विधायक व पार्टी के विभीन्न पदो पर रह चुके हॆ। किसी कार्य के लिए मोटरसाइकिल से ही सेदपुर की ओर जा रहे थे। जिससे यह घटना घटी।गाङी चालक फरार हो गया। हेलमेट ने जान बचायी।
