गाज़ीपुर। करंडा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गोसन्देपुर निवासी सुजीत गिरी (39) ओम गिरी (14) की गंगा में डूबने से मौत हो गई। मृतक दोनों रिस्ते में चाचा भतीजा लगते है। दोनों सुबह डाला छठ की बेदी बनाने गंगा घाट पर गये थे। जहाँ बेदी बनाने के बाद ओम गिरी पानी मे नहाने चला गया। पानी ज्यादा होने की वजह से वह डूबने लगा जिसको बचाने के लिए सुजीत पानी मे उतर गया। पानी गहरा था औऱ वह भी डूबने लगा।दोनों को डूबता देख किनारे खड़ा हिमांशु गिरी भी पानी में उतरा लेकिन उनको डूबता देख वापस ऊपर आकर शोर मचाना शुरू किया।जबतक लोग मौके पर पहुँचते दोनों चाचा भतीजा डूब गए थे। प्रशाशन द्वारा गोताखोरों की मदद से डूबे दोनों शवों को बरामद कर लिया गया।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
