गाजीपुर। सड़क दुर्घटना में महिला सहित दो की मौत। प्राप्त जानकारी के अनुसार नंदगंज थानो क्षेत्र के सिहोरी निवासी सुदामा राम 28 वर्ष पुत्र रामबदन अपनी चाची अर्चना 34 वर्ष को बाइक से दवा लाने के लिए हंसराजपुर गया था, देर शाम वहां से लौट रहा था गरीब साढे सात बजे सदर कोतवाली क्षेत्र के नसीरपुर के पास जैसे ही सुदामा अपने घर जाने के लिए फोरलेन क्रास किया, वाराणसी के तरफ से तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे घटना स्थल पर ही सुदामा व उसकी चाची की मौत हो गयी। घटना की जानकारी होते ही सैकड़ो ग्रामीण मौके पर पहुंच गये और इसकी सूचना शहर कोतवाली दी गयी। ग्रामीणो ने मृतको के परिजनो को भी घटना की सूचना दिया, सदर कोतवाल टीबी सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पिता रामबदन ने तहरीर दी है, वाहन पर बिहार का नम्बर अंकित है। चालक जल्द ही गिरफ्तार हो जायेगा।
