गाजीपुर। एलीगेंट अप्लायेंसेज ने अपने सफलतापूर्वक 25 वर्ष पूरा होने पर गोल्डेन जुबली चार दिवसीय मेले का शुभारंभ किया है। जिसका उद्घाटन यूनियन बैंक के एजीएम और पूर्व मंत्री भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय मिश्रा ने किया। इस अवसर पर पत्रकारो को संबोधित करते हुए समाजसेवी एलीगेंट अप्लायेंसेज के प्रोपराइटर संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि 23 फरवरी 1997 को हमने इनवर्टर बैटरी का निर्माण कर अपना व्यवसाय शुरू किया था, इनवर्टर-बैटरी से शुरू हुआ व्यवसाय आज फर्नीचर, स्लीपवेल गद्दा, कुर्सी, बेडसीट, विभिन्न ब्रांडो के आलमारी, फ्रिज, टीबी, वासिंग मशीन आदि गृह उपयोगी वस्तुएं हमारे शोरूम में उपलब्ध है। संजीव गुप्ता ने कहा कि मैं पूर्वांचल का ब्रांडमेकर हूं, सबसे पहले मैने ही पूर्वी क्षेत्रो में इनवर्टर बैटरी बनाकर इस व्यवसाय को शुरू किया था, आज यह व्यवसाय पूरे जिले में लगभग 100 करोड़ का है। इसी तरह मैने फर्नीचर का निर्माण शुरू किया आज वह व्यवसाय पूरे जनपद में कुटीर उद्योग के रूप में फैल चुका है जिससे हजारो युवा रोजगार प्राप्त कर सकते है। उन्होने कहा कि मेरी क्वालिटी ही मेरी विश्वसनीयता है। उन्होने कहा कि हमारे यहां दीपावली बोनांजा ऑफर 1 अक्टूबर से चल रहा है जिसपर एक लाख की खरीद पर गोडरेज, फ्रिज, डेढ़ लाख की खरीद पर 32 इंच का एलजी टीबी, दो लाख की खरीद पर एलजी टीबी व गोडरेज फ्री, ढाई लाख की खरीद पर टीबी, फ्रिज व वासिंग मशीन फ्रि, इसके अलावा हमारे यहां विवाह का पैकेज भी चल रहा है जिसमें ढाई लाख के डायमंड पैकेज, दो लाख में गोल्ड, डेढ लाख में सिल्वर व एक लाख में ब्रांस पैकेज है। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष भानूप्रताप सिंह, प्रभाकर जी, संतोष जायसवाल आदि लोग उपस्थित थे।
Home / ग़ाज़ीपुर / एलीगेंट अप्लायेंसेज का गोल्डेन जुबली मेले का हुआ शुभारंभ, बोले संजीव गुप्ता-मेरे उत्पाद का गुणवत्ता ही मेरी विश्वसनीयता है
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …