गाजीपुर। श्री रामकरन पीजी कालेज इशोपुर रामपुर सिधौना के प्रांगण में शुक्रवार को पूर्वांचल के गांधी रामकरन दादा के आदमकद प्रतिमा के सामने धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव की श्रद्धांजलि सभा आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व एमएलसी डा. विजय यादव ने किया। इस अवसर पर कार्यकर्ता, छात्र-छात्राओं ने नेताजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की असीम शांति के लिए भगवान से प्रार्थन की। सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व एमएलसी डा. विजय यादव ने नेताजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला और उनके साथ व्यतीत किये अपने अविस्मरणीय लम्हों को भावुक होकर याद किया। पूर्वांचल के गांधी दादा और नेताजी के घरेलू सम्बंधों तथा राजनैतिक सरोकारों को साझा किया। अंत में उन्होने नेताजी के परलोक गमन को भारतीय राजनीति के अपूर्णीय क्षति बताते हुए कार्यकर्ताओं को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर कार्य करने को कहा जिससे यहीं उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर छोटेलाल यादव, डा. जय सिंह पप्पू, आशीष यादव राहुल, गोविंद यादव आदि ने विचार व्यक्त किये। श्रद्धांजलि सभा में डा. बंशीधर यादव प्राचार्य, आत्मा यादव, डा. राजेश पाल, जितेंद्र यादव, कैलाश नाथ, रामबचन यादव, हीरा यादव, ब्लाक प्रमुख कमलेश राय व रामविजय चौहान उपस्थित रहे।
