गाजीपुर। स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे द्वारा पुलिस लाइन गाजीपुर स्थित स्मृति स्थल पर शहीदों को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद होने वाले जवानों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई तथा 10 जवानों का नाम पढ़ कर सुनाया गया और उनकी वीरगाथा सुनाई गई। पुलिस अधीक्षक तथा वहां उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्मृति स्थल पर पुष्प अर्पित कर शाहिद जवानों को याद कर श्रद्धांजलि दी गई।
