Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / पीसीएस परीक्षा 2021: गाजीपुर के तीन होनहारों ने जिले का नाम किया रोशन

पीसीएस परीक्षा 2021: गाजीपुर के तीन होनहारों ने जिले का नाम किया रोशन

गाजीपुर। जनपद के तीन होनहार पुत्रों ने जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है। पीसीएस 2021 के परीक्षा में आशीष राय, श्रीकेश राय और ओमप्रकाश यादव ने सफलता हासिल कर गाजीपुर का नाम रोशन किया है। मुहम्‍मदाबाद क्षेत्र के शेरपुर कला गांव के निवासी श्रीकेश राय पुत्र रामानंद राय ने पीसीएस 2021 के परीक्षा में 21वां स्‍थान हासिल किया है। उन्‍होने यह परीक्षा दूसरे प्रयास में उत्‍तीर्ण किया है। इनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव के निराला पूर्व माध्‍यमिक विद्यालय व हाईस्‍कूल शहीद संस्‍मरण इंटर कालेज व अष्‍ट शहीद इंटर कालेज मुहम्‍मदाबाद में हुई। इन्‍होने दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय से स्नातक, परास्‍नातक की डिग्री प्राप्‍त किया। इनके पिता रामानंद राय किसान और इनकी माता गृहणी है। श्रीकेश राय ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजन व भाइयों को दिया है। इसी क्रम में दूसरे सफल अशीष राय ने पीसीएस 2021 की परीक्षा में 99वें स्‍थान हासिल कर जनपद का नाम रोशन किया है। शेरपुर कला निवासी आशीष राय की शिक्षा-दीक्षा क्‍वींस कालेज वाराणसी और यूपी कालेज वाराणसी से हुई है। इनके पिता किसान और माता गृहणी हैं। इसी क्रम में ओमप्रकाश यादव ने पीसीएस 2021 की परीक्षा में 211वां रैंक हासिल किया है। भांवरकोल ब्‍लाक के टोडरपुर गांव निवासी ओमप्रकाश यादव की प्रारंभिक शिक्षा इंटर कालेज टोडरपुर और एसएम नेशनल इंटर कालेज मस्‍टी व स्‍नातक व परास्‍नातक इलाहाबाद युनिवर्सिटी से किया। ओमप्रकाश यादव के पिता भोला नाथ यादव पीएससी में हेड कांस्‍टेबल हैं। इनकी माता गृहणी हैं।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …