Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / बरहपुर ग्राम सभा के प्रधान की मेहनत रंग लाई, मिल ही गई बच्चों के खेलने के लिए मैदान की जगह

बरहपुर ग्राम सभा के प्रधान की मेहनत रंग लाई, मिल ही गई बच्चों के खेलने के लिए मैदान की जगह

गाजीपुर। ग्राम सभा बरहपुर मे कई वर्षो से खेल का मैदान नही होने से गाव के युवाओं को खेलने का कही जगह ही नही मिलती थी।अब बरहपुर के प्रधान श्री विजय कुमार सिंह (सब्लू)  ने युवाओं के लिए ताकि बच्चे खुले आसमान में  खेले प्रधान प्रतिनिधि प्रतीक सिंह उर्फ कुश सिंह  ने कहा कि बच्चो व अन्य लडको को खेलने देना चाहिए इस से बच्चो का दिमाग तेज होता है और उन्हें खुला वातावरण मिलता है आज के परिवेश में बच्चे एक छोटे से कमरे में बंद बंद मन बुध्दि हो जाते है।आगे बताया कि हम खेल का मैदान तैयार हो करवा रहे हैं इस समय खेल के मैदान मे बाउंड्री वाल बन के तैयार हो गया है आप सभी ग्राम वासियों से निवेदन किया है कि दिसम्बर तक ये मैदान बन कर तैयार हो जायेगा आप सभी अभिभावक लोगो से हाथ जोड़ कर उन्होंने निवेदन अभीवको से किया है कि अपने 18 वर्ष के बच्चे को 2 घंटा के लिए जरूर भेजे इस खेल मैदान मे क्रिकेट, बालीबॉल, बैडमिंटन जैसे खेल खेला जायेगा और रात्री  मे भी 3 तीनो खेल जायेगा। ग्राम सभा के बच्चो क साथ साथ अभिवावकों मै भी इस मैदान कि सूचना से खुशी है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सहकारी बिक्री केंद्र पर हुआ नैनो उर्वरक का प्रशिक्षण कार्यक्रम

गाजीपुर! नैनो उर्वरको पर आधारित सहकारी बिक्री केन्द्र प्रभारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। …