गाजीपुर। सुहवल उपकेंद्र के अंतर्गत सुजानपुर में सब्बलपुर उपकेंद्र के अंतर्गत सब्बलपुर एवं देवलपुर एवं ढढ़नी उपकेंद्र के अंतर्गत चक मेदिनीपुर में चेकिंग और डिस्कनेक्शन अभियान चलाया गया जिसमे 96 कनेक्शन चेक किए गए। 44 बकायेदार उपभोक्ताओं का डिस्कनेक्शन कराया गया वही 13 उपभोक्ताओं का बकाया में कटी लाइन जोड़कर चलते हुए पाए गए जो धारा 138B में एफआईआर दर्ज कराया गया है वही दो कंज्यूमर बिना संयोजन के विद्युत प्रयोग करते पाए गए जिनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया गया है। मौके पर अधिशाषी अभियंता हेमंत सिंह ने बताया कि इस तरह का अभियान लगातार चलता रहेगा, और बिना कनेक्शन के बिजली उपभोग करने वालो को बक्शा नही जायेगा। अभी भी समय है, जिसके पास वैध संयोजन नही है, वे सीएससी के माध्यम से या स्वतः ऑनलाइन झटपट पोर्टल पर आवेदन कर कनेक्शन प्राप्त कर मीटर लगवाकर विद्युत का प्रयोग करे अन्यथा की स्थिति विद्युत चोरी करते पाए जाने पर बिजली थाना में एफआईआर दर्ज कराते हुए पेनाल्टी की कार्यवाही किया जायेगा। संयोजन लेंने की जानकारी 1912 से या नजदीकी उपकेंद्र से सहायता प्राप्त कर सकते है। समय समय पर नाइट चेकिंग का भी अभियान चलाया जाएगा। इस प्रकार विद्युत चोरी करने वाले बच नही पायेगे। चेकिंग टीम में एसडीओ विजय यादव, एसडीओ प्रवीण मौर्य, जेई दुर्गविजय, जेई ताराशंकर सिंह, संजय, बाबू खान एवं उपकेंद्र ढढनी, सुहवल, सब्बालपुर के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
