Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर में सात दिवसीय एनसीसी शिविर में 468 कैडेट्स ले रहे हैं भाग

पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर में सात दिवसीय एनसीसी शिविर में 468 कैडेट्स ले रहे हैं भाग

गाजीपुर। पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर में 92 यूपी बटालियन एनसीसी गाजीपुर द्वारा सीएटीसी 288 शिविर का आयोजन दिनांक 15 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक चल रहा है। शिविर में कुल 468 कैडेट्स प्रतिभाग कर रहे हैं। शिविर के अन्तर्गत ड्रीम, फायरिंग, मैप रीडिंग, सैन्य प्रशिक्षण के साथ ही अन्य गतिविधि जैसे खेलकूद, व्यायाम, रस्साकशी, कार्पोलिंग फोर्डिग  आदि मे  शिविरार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। शिविर का नेतृत्व सी ओ कर्नल सन्तोष कुमार जी कर रहे हैं। जिसमें लेफ्टिनेंट आर पी यादव, लेफ्टिनेंट डा रमेश कुमार, लेफ्टिनेंट नरेंद्र कन्नौजिया,लेफ्टिनेंट शशिकला जायसवाल, एन सी सी अधिकारी रामनाथ, सूबेदार मेजर धर्मपाल सिंह, प्रशिक्षण जे सी ओ टी आर थापा सहित नौ एन सी ओ के सहयोग से प्रशिक्षण सुचारू रुप से संचालित हो रहा है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …