गाजीपुर। जायसवाल टीवीएस के प्रोपराइटर सुमित जायसवाल ने बताया कि धनतेरस, दीपावली के त्योहार पर जायसवाल टीवीएस ने धनतेरस बुकिंग धमाका का ऐलान किया है जिसमे बम्पर लकी ड्रा आफर में फ्रीज, वाशिंग मशीन, टीवी, कूलर, मिक्सर, कुकिंग हीटर, होम थियेटर, डीनर सेट और स्कूटी विजेता को मिलेगा। 20 अक्टूबर तक बुकिंग के बैक पैक फ्री होगा। इसके अलावा 2100 की नकद छूट मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए 9905677220, 9454600925 पर संपर्क कर सकते हैं।
