गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के द्वारा दिनांक 17.10.2022 को वांछित/ पुरस्कार घोषित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु उनके विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान मे संदिग्ध व्यक्तियो/ वाहनो की सघन चेकिंग व अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) महोदय के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी भुडकुडा महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 13.10.2022 को SBI के ग्राहक सेवा केन्द्र नायकडीह से हुयी लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए प्रकाश मे आये दो अभियुक्त 1.विकास गोड पुत्र लक्षन गोड निवासी भीखमपुर थाना मरदह जनपद गाजीपुर 2. विकास राजभर पुत्र अमेरिका राजभर निवासी मिर्जापुर थाना रानीपुर जनपद मऊ को छपरी नहर के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त विकास गौड पुत्र लक्षन गौड निवासी भीखमपुर थाना मरदह जनपद गाजीपुर के पास से एक अदद पिस्टल .32 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस तथा लूट का 60310 रुपया व एक अदद मोटर साइकिल ग्लैमर नं0 UP54K7017 बरामद हुआ । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय मु0अ0सं0 196/22 धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत किया गया । पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वर्ष 2021 मे थाना फूलपुर जनपद वाराणसी के बैंक मैनेजर से 60 लाख रुपय लूट कर अपने अन्य साथियो के साथ गोली मारकर हत्या करने मे वह करीब 15 माह जेल मे रहा। अभी लगभग एक माह पूर्व ही जेल से रिहा होकर आया था । मुकदमा लडने के लिए रुपये की आवश्यकता थी । जिसके कारण उसके द्वारा अपने साथी विकास राजभर पुत्र अमेरिका राजभर निवासी मिर्जापुर थाना रानीपुर जनपद मऊ के साथ मिलकर नायकडीह ग्राहक सेवा केन्द्र मे लूट की घटना की गयी। अभियुक्त विकास राजभर पुत्र अमेरिका राजभर निवासी मिर्जापुर थाना रानीपुर जनपद मऊ के पास से मु0अ0सं0 195/22 धारा 392,411 IPC से सम्बन्धित लूट का 49520 रुपया नगद व एक अदद तमंचा 315 बोर व 3 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध मे मु0अ0स0 197/22 धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त पूछताछ मे बताया कि वह वर्ष 2021 मे थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ मे ग्राहक सेवा केन्द्र से 1 लाख 70 हजार रुपया की लूट की घटना किया था जिसमे वह जेल गया था और अभी कुछ दिन पूर्व ही जेल से छुटकर आया है। अभियुक्त गण को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
- विकास गोडं पुत्र लक्षन गोड निवासी भीखमपुर थाना मरदह जनपद गाजीपुर उम्र- 22 वर्ष
- विकास राजभर पुत्र अमेरिका राजभर निवासी मिर्जापुर थाना रानीपुर जनपद मऊ उम्र 20 वर्ष
बरामदगी का विवरण-
- एक अदद पिस्तल .32 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस .32 बोर
- एक अदद तमंचा 315 बोर व 3 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
- एक अदद मोटर साइकिल ग्लै बिना नं0 UP54K7017
- लूट का 109830 रुपये सम्बन्धित मु0अ0स0 195/20222 धारा 392,411 IPC