गाजीपुर। लुटावन महाविद्यालय सकरा जैतपुरा में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व रक्षामंत्री रहे श्रद्धेय नेता जी मुलायम सिंह यादव जी को श्रद्धांजलि लुटावन महाविद्यालय के प्राचार्य रमाशंकर शुक्ला के अध्यक्षता में संपन्न हुई! श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए जंगीपुर के विधायक वीरेन्द्र यादव ने कहा कि नेताजी न केवल समाजवादी पार्टी के नेता थे बल्कि पूरे भारत के एक महानायक के रूप में जाने जाते थे उनका कार्य सराहनीय और ह्रृदय को छू जाने वाली थीं। नेता जी ने हर वर्ग के लिए काम किया था चाहे वे दलित हो या पिछड़ा हो या अल्पसंख्यक हो वे हर वर्ग के बारे में हमेशा सोचते रहे और गरीब किसानों की आवाज संसद से लेकर सड़क तक बुलन्द करते रहे ऐसे महानायक और जननायक को याद करते हुए हृदय द्रवित हो जाता है ऐसे महापुरुष के चरणों में हम श्रद्धा का सुमन अर्पित करते हुए नमन करते हैं। बैठक को संबोधित करते हुए गाजीपुर समाजवादी पार्टी के नि० जिला अध्यक्ष रामधारी यादव ने कहा कि नेताजी जात पात से उपर उठकर काम किए और हर जात धर्म को बराबर सम्मान देने की कोशिश करते रहे। नेताजी जो काम करके गए हैं उससे हम सभी समाज के लोगों को सीख लेना चाहिए जो हमेशा सही को सही और गलत को गलत कहने में संकोच नहीं करते थे ऐसे महापुरूष को हम बारंबार श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके चरणों में नमन करते हैं। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से उपस्थित रहे बजरंगी राम, दिनेश यादव, अमित कुमार सिंह, सुभाष कुशवाहा, रमेश यादव, अवधेश यादव तथा अनेक नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे श्रद्धांजलि सभा का संचालन जंगीपुर विधानसभा के निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने किया।
