गाजीपुर। धरती पुत्र मुलायम सिंह के निधन से सदर विधायक जैकिशन साहू शोकाकुल हो गये। दुख से मर्माहत सदर विधायक जैकिशन साहु ने बताया कि नेताजी के निधन से मेरी व्यक्तिगत क्षति हुई है। नेताजी मेरे राजनीतिक गुरु हैं और उन्ही के प्रेरणा से मैं राजनीति कर आज मैं विधायक हूं। मुलायम सिंह ने सभी वर्गो के हित के लिए कार्य किया है। पहले सेना के जवान जब शहीद हो जाते थे तब उनके शव का वहीं पर अंतिम संस्कार कर दिया जाता था और परिजनों को केवल टोपी और राख मिलती थी। इससे तत्तकालीन रक्षा मंत्री मुलायम सिंह काफी दुखी हुए और उसी समय आदेश दिया कि सेना के जवानों को शव उनके पैतृक गांव ले जाया जायेगा और उनके परिजन ही उनका अंतिम संस्कार करेंगे इस निर्णय से पूरे देश के मां-बाप, भाई-बहन की दुआएं नेताजी को मिलीं। नेताजी व्यापारियों के सबसे बड़े हितैषी थे। उन्होने चुंकी प्रथा समाप्त कर प्रदेश में व्यापारियों को शोषण से बचाया। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि भगवान नेताजी को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिवार वालों को दुख सहने की क्षमता दें।
