गाजीपुर। धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव के निधन से बिरहा सम्राट पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव शोकाकुल हो गये और उनके आंखों से अश्रु धारा निकलने लगी। भाव विह्वल काशीनाथ यादव ने बताया कि नेताजी के निधन से समाजवाद विचार धार के राजनीति को काफी क्षति हुई है। नेताजी के निधन से मेरा व्यक्तिगत अपूरणीय क्षति हुआ है। नेताजी का आशीर्वाद हमारे उपर हमेशा रहा। उन्होने हमारा हाथ पकड़ कर राजनीति करना सीखाया। वह मेरे राजनीतिक गुरु थे। मुलायम सिंह ने गरीब, बेसहारा, अगड़े-पिछड़े, शिक्षक-व्यापारी, अल्पसंख्यक, और महिलाओं के हितों के लिए अनेकों कार्य किये हैं। बालिकाओं को कन्या विद्याधन देकर उनका समाज में सम्मान बढ़ाया और पहली बार गरीब समाज अपनी बेटियों के पढ़ाई के लिए जागरुक हुआ कि इंटर पास करायेंगे तो हमे कन्या विदया धन मिलेगा। बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देकर नेताजी ने हिंदुस्तान में इतिहास रच दिया। पहली बार किसी सरकार ने अपने प्रदेश के बेरोजगार नौजवानों के हितों की रक्षा करने के लिए उनका सम्मान बढ़ाने के लिए उन्हे बेरोजगारी भत्ता दिया। लोकगीत गायकों और लोक कलाकारों को हमेशा उत्साहवर्धन करते रहे। लोक कलाकारों के सम्मान में उन्होने यश भारती पुरस्कार देने का शुभारंभ किया। काशीनाथ यादव ने कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि भगवान अपने श्रीचरणों में नेताजी को स्थान दें और शोक संतिप्त परिवार को दुख सहने की क्षमता दे।
