Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / दशावतार की झांकी देख दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

दशावतार की झांकी देख दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

गाजीपुर। अति प्राचीन श्री रामलीला कमेटी हरिशंकरी के तत्वाधान में नगर के हरिशंकरी स्थित श्री राम चबुतरा से 8 अक्टूबर शनिवार को शाम 7 बजे श्री राम, सीता, लक्ष्मण की शोभायात्रा शुरू होकर परसपुरा होते कलक्टर घाट सम्पन्न हुआ। बताते चले कि श्री राम माता-पिता के आज्ञा का पालन करते हुए 14 वर्ष तक बनवास का समय बीता कर पृथ्वी से असुरों का संहार करके तथा जंगलों व गुफाओं के अन्दर तपस्या में तीन ऋषि मुनियों का दर्शन व आशीर्वाद प्राप्त करके अयोध्या के लिए प्रस्थान करते है। इसके बाद दूसरे दिन पतित पावनी माता गंगा जी का दर्शन करते है और सीता जी विधि विधान के साथ पूजन अर्चन करके उनका आशीर्वाद प्राप्त करती हैं। इसी प्रकार गंगा पूजन होने के बाद वन्दे वाणी विनायको द्वारा स्थानीय कलक्टर घाट पर प्रभु श्री राम के दस अवतार का विभिन्न स्वरूपों में विष्णु, मत्स, कच्छप, वामन, वराह, कृष्ण, नरसिंह, परशुराम, कल्कि, कुर्म ये दस अवतार के झांकी का दृश्य दर्शाया गया। इस मौके पर मंत्री ओमप्रकाश तिवारी उर्फ बच्चा, कोषाध्यक्ष रोहित कुमार अग्रवाल, प्रबन्धक वीरेश राम वर्मा, उपप्रबंधक मयंक तिवारी, कृष्ण बिहारी त्रिवेदी पत्रकार, राम सिंह यादव आदि रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …