Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / बयोवृद्ध शिक्षक हवलदार सिंह का हुआ नागरिक अभिनंदन

बयोवृद्ध शिक्षक हवलदार सिंह का हुआ नागरिक अभिनंदन

गाजीपुर। बयोवृद्ध शिक्षक हवलदार सिंह का परसपुर चौरा में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक बंधुओं द्वारा नागरिक अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने हवलदार सिंह का माल्यार्पण कर सम्मान का भाव प्रेषित किया तथा सभाध्यक्ष द्वारा उत्तरीय एवम् धर्मग्रंथ भेंट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता दयाशंकर सिंह ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में ऐमा वंशी के प्रधान छेदी सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम को प्रमुख रूप से विजय बहादुर सिंह, जितेन्द्र सिंह, अश्विनी सिंह, जितेन्द्र सिंह, केदार सिंह, विपिन कुमार पाण्डेय, रिपुंजय सिंह, डा भुल्लन सिंह, डा श्रीप्रकाश सिंह, डा सन्तोष कुमार मिश्र एवम् श्री म.रा.दा.इण्टर कालेज भुड़कुड़ा के प्रधानाचार्य इंदुभूषण राय आदि ने संबोधित किया। वक्ताओं ने हवलदार सिंह के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन समाज की हित चिन्ता में व्यतीत हुआ। आज वे जीवन की सांध्य बेला में हैं।समाज निःस्वार्थ किसी को सम्मान नहीं देता है किन्तु हवलदार सिंह का यह नागरिक अभिनन्दन निःस्वार्थ भाव से किया जा रहा है। यह कार्यक्रम भावी पीढ़ी  को प्रेरणा देने के साथ ही समाज की कृतज्ञता को प्रदर्शित करता है। कार्यक्रम का संचालन इंटर कालेज भुड़कुड़ा के सेवानिवृत्त शिक्षक श्री चंद्रभाल मिश्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में रामचन्द्र सिंह,प्रधान प्रतिनिधि द्वय काकू सिंह एवम् अभय सिंह ने प्रमुख भूमिका का निर्वहन किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: हरी खाद में ढैंचा के प्रयोग से रासायनिक उर्वरकों पर निर्भरता होगी कम – डॉ. नरेन्द्र प्रताप

गाजीपुर। ढैंचा एक हरी खाद वाली फसल है जिसका प्रयोग मुख्य रूप से मिट्टी की …