Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / बड़े ही अकीदत से मनाया गया बारावफात

बड़े ही अकीदत से मनाया गया बारावफात

गाजीपुर। मुहम्‍मद साहब के यौमे पैदाईश को शहर के मुसल्मि समाज के लोगों ने बड़े धूमधाम के साथ मनाया। इस अवसर पर शहर भर में बारावफात का जुलूस निकालकर पूरे नगर में भ्रमण किया गया जिसमे बड़े उत्‍साह के साथ शहर के मदरसे के लोग, व्‍यापार मंडल, समाजसेवी और मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने भाग लिया। बारावफात का जुलूस कादरिया से टाउन हाल, लाल दरवाजा, झुन्‍नू लाल का चौहार, एमएएच, नखास आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर अपनी खुशी का इजाहर किया। इसी क्रम में तहसील जखनिया की स्थानीय कोतवाली पर क्षेत्रीय मुसलमान भाइयों ने बड़े ही अकीदत तथा हर्षोल्लास के साथ बारावफात का जुलूस निकालकर मुहम्मद साहब की यौमे पैदाइश का इजहार किया इस जुलूस मे प्रमुख रूप से अलीपुर मदरा, दामोदरपुर,मुड़ियारी, हाजी नगर, गौरा खास सहित क्षेत्र के लोगों का जुलूस एक साथ सम्मिलित रहा जिसमें क्षेत्र के छोटे बड़े मदरसों के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही साथ क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों में प्रमुख रूप से अलीपुर मदरा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सर्वानंद सिंह झुन्ना, शमीम अंसारी,अमीन अंसारी,राजू यादव, फारूक अली,जाकिर हुसैन अफजाल, अनीस समेत क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने जुलूस की अगुवाई की इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी समेत मय फोर्स व्यवस्था की चाक-चौबंद में तैनात दिखे बताते चलें कि बारावफात यानी ईद ए मिलाद को पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन के तौर पर मनाते हैं और इस दिन उनकी याद में जुलूस निकालते हैं। रात में अल्लाह की इबादत की जाती है और घर व मस्जिदों में पवित्र कुरान पढ़ी जाती है। पैगंबर मोहम्मद के संदेशों को पढ़ा जाता है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पालिटेक्निक में प्रवेश के लिए सत्यदेव इंस्टिट्यूट आफ टेक्नोलाजी में शुभारंभ हुआ निशुल्क काउंसलिंग सेंटर

ग़ाज़ीपुर। जनपद में स्थित प्रतिष्ठित संस्थान सत्यदेव इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के प्रबन्ध निदेशक डॉ सानन्द …