गाजीपुर। भदोही में दुर्गा पंडाल में हुए भीषण अग्निकांड को देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गयी है। आज पुलिस महा निरीक्षक वाराणसी परीक्षेत्र और एसपी रोहन पी बोत्रे ने नगर के विभिन्न दुर्गा पंडालों का निरीक्षक किया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने दुर्गा पंडाल के व्यवस्थापकों से कहा कि अचानक होने वाली किसी भी दुर्घटना से निपटने के लिए आवश्यक सुरक्षा सामग्री व उपकरणों का होना जरुरी है। दोनों अधिकारियों ने सभी पंडालों में सुरक्षा सामग्री और लगे उपकरणों का भी निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि पंडालों में पर्याप्त मात्रा में बालू, पानी और आग बुझाने के लिए अग्निशमन यंत्रों का होना अति आवश्यक है।
