गाजीपुर। रानी अहिल्याबाई होल्कर के 300 वीं जयंती के स्मृति अभियान मे भाजपा के द्वारा गंगा नदी के तट,कलेक्टर घाट पर साफ सफाई ,साज सज्जा एवं शनिवार की देर शाम वाराणसी के विद्वान ब्राह्मणों द्वारा भव्य पूजन एवं गंगा आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने कहा कि पुण्य श्लोक अहिल्याबाई होलकर के द्वारा धर्म निष्ठा,लोक कल्याण के प्रति कराए गए कार्यों की गूंज आज 300 वर्ष बाद भी स्थापित एवं प्रासंगिक है। उनके व्यक्तित्व और कृतित्व के समस्त स्थापत्य प्रेरणादायक है ।और कहा कि निश्चित रूप से देखा जाए तो भारतीय इतिहास में लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के बाद सांस्कृतिक राष्ट्रवाद व सनातन विरासत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही मजबूत कर रहे हैं। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, कृष्ण बिहारी राय, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा ,अवधेश राजभर, दयाशंकर पांडेय ,श्याम राज तिवारी ,सरिता अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, साधना राय ,प्रीति गुप्ता, अभिनव सिंह, रासबिहारी राय, नंदू कुशवाहा, अजय कुशवाहा, कार्तिक गुप्ता, अविनाश सिंह, हर्षित सिंह, विशाल चौरसिया, शंकर पांडेय, शाश्वत सिंह, सोमेश राय, शशांक राय ,निखिल, सुनील गुप्ता, कुंवर बहादुर सिंह, प्रमोद राय,हेमंत त्रिपाठी रूपक तिवारी, प्रफुल्ल सिंह, सुधीर मिश्रा,गिरधारी जायसवाल दीपक जायसवाल एवं तमाम कार्यकर्ता बंधु इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
