गाजीपुर! उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के जनपदो मे नोडल अधिकारी के रूप मे आई ए एस अधिकारियों को नामित किया गया है । नामित अधिकारी जनपदो मे 24 से 25 मई 2025 को प्रदेश भर के जिलो में 50 करोड़ से अधिक की लागत की परियोजनाओ एवं अन्य परियोजनाओ का भौतिक सत्यापन करते हुए अपने-अपने रिपोर्ट शासन को प्रस्तुत करेगे। इसी क्रम जनपद गाजीपुर के नामित नोडल अधिकारी दिव्य प्रकाश गिरी (आई ए एस) का दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आज दिनांक 24 मई 2025 को प्रथम दिन जनपद भ्रमण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। भ्रमण के दौरान नोडल अधिकारी द्वारा जनपद मे 50 करोड़ से अधिक की लागत की परियाजनाओ एवं स्थाई एवं अस्थाई गो-आश्रय स्थलो का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।नोडल अधिकारी दिव्य प्रकाश गिरी ने आज विकास खण्ड सदर अन्तर्गत आर टी आई अस्थाई गो-आश्रय स्थल , अस्थाई गो-आश्रय स्थल विशुनपुर टड़वां, बृहद गो-आश्रण स्थल पिपनार पहुचकर वहां की स्थितियों से रूबरू हुए एवं सम्बन्धित अधिकारियों से गोवंशो को दिये जाने वाले हरा चारा, पानी, भूसा, एवं टीकाकरण की जानकारी लेते हुए गो-आश्रय स्थलो पर साफ-सफाई का निर्देश दिये । उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गोवंशो के लिए हरे चारे की उपलब्धता सुनिश्चि रहे, पशु चिकित्सक द्वारा समय -समय पर पशुओ का नियमित जॉच किया जाये। उन्होने मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि गो-आश्रय स्थलो पर पशुओ का टैगिंग अवश्य किया जाये।तत्पश्चात नोडल अधिकारी द्वारा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत रंजीतपुर, रामपुर जीवनपुर, गुरैनी, एंव गोरारी विकास खण्ड मनिहारी मे निर्मित पम्प हाउस का स्थलीय निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान जल जीवन मिशन योजना से आच्छादित ग्रामवासियांें से मिलकर पानी की रोस्टर वाईज सप्लाई, एवं पानी शुद्धता की जानकारी लीं। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी द्वारा ग्राम सभा रंजीतपुर मे कौशल्या देवी, शैलेश कुमार, अजय कुमार, राजा राम, जीतू राम ग्राम पंचायत रामपुर जीवनपुर मे बिन्दा, सतोष कन्नोजिया, गुंजा देवी, बिन्दू देवी, श्रवण कुमार, रीता देवी, ग्राम सभा गुरैनी मे शारदा देवी, परमीला, आनन्द लाल, इन्द्रदेव, ग्राम सभा गोरारी मे खुद्दी, बिरजू राम, कलावती देवी एवं मुरारी देवी, के मकान पर पहुच कर वहां जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पाईप पेयजल योजना के लाभार्थियो से मिलकर पानी की शुद्धता एवं रोस्टर वाईज पानी दिया जाता है कि नही, की जानकारी ली जिसपर ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि सुबह व शाम समय से पानी मिल जाता है। ग्राम सभा गोरारी मे कुछ नलका मे पानी के रिसाव व पानी के कम प्रेसर से आने की बात बताई गयी जिसको सही कराने का निर्देश दिया गया। नोडल अधिकारी द्वारा समस्त सम्बन्धित अधिकारियेां को ग्रामो मे पानी की शुद्धता के साथ समय से रोस्टर के हिसाब से पानी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। मौके पर उपजिलाधिकारी सदर मनोज पाठक, उपजिलाधिकारी जखनियां रवीश गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण मो0 काशिम हाशमी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ए0के0 सिंह, खण्ड विकास अधिकारी मनिहारी, सूचना अधिकारी राकेश कुमार, व कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण मौजूद रहे।
