Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के छात्रों ने किया नुक्कड़ सभा कर हाइपरटेंशन रोग के लक्षण और रोकथाम की दी जानकारी

महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के छात्रों ने किया नुक्कड़ सभा कर हाइपरटेंशन रोग के लक्षण और रोकथाम की दी जानकारी

गाजीपुर। विश्व उच्च रक्तचाप दिवस (WORLD Hypertension Day) के अवसर पर महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य शिक्षा महाविद्यालय, गाजीपुर की ओर से एक माहव्यापी जन-जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा दिनांक 17 मई 2025 से 16 जून 2025 तक चलाया जा रहा है़। इस अभियान का उद्देश्य आम जनता को हाइपरटेंशन यानी उच्च रक्तचाप के खतरों, कारणों, लक्षणों और रोकथाम के तरीकों के बारे में जानकारी देना है। अभियान के प्रथम दिन महाविद्यालय के एमबीबीएस के छात्रों द्वारा गाजीपुर के महुआबाग में एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय नागरिकों की भागीदारी रही। इस नुक्कड़ सभा में छात्रों ने जन-सामान्य की भाषा में उच्च रक्तचाप से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं। उन्होंने बताया कि यह एक मौन हत्यारा (Silent killer) है, जो बिना किसी स्पष्ट लक्षण के भी शरीर को गंभीर नुकसान पहुँचा सकता है।कार्यक्रम में छात्रों ने अभिनय, संवाद और पोस्टरों के माध्यम से यह संदेश दिया कि हाइपरटेंशन से बचने के लिए नियमित रक्तचाप जांच, संतुलित आहार, व्यायाम, तनाव प्रबंधन और समय पर इलाज अत्यंत आवश्यक हैं।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो0 डॉ. आनंद मिश्रा ,शहर कोतवाल दीनदयाल पांडे , साकेत सिंह एवं बायोकेमेट्री के सह-आचार्य प्रो0 डॉ. अमित जायसवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य प्रो0 डॉ. आनंद मिश्रा ने अपने संबोधन में छात्रों की पहल की सराहना की और कहा कि, इस प्रकार की गतिविधियाँ न केवल छात्रों के व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ाती हैं, बल्कि समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने में भी अहम भूमिका निभाती हैं।

 

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

दिव्य ज्योति जागृती संस्थान ने चलाया quit करो अभियान

गाजीपुर। दिव्य ज्योति जाग्रती संस्थान का शाखा गोरखपुर के माध्यम से लहुरी काशी मैरिज हाल, …