Breaking News
Home / खेल / वाराणसी जोन वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सेंट जान्स स्कूल विजेता

वाराणसी जोन वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सेंट जान्स स्कूल विजेता

गाजीपुर। आईएससीई (ISCE) वाराणसी जोन वॉलीबॉल प्रतियोंगिता-2025 का आयोजन सेंट जॉन्स स्कूल  ,तुलसीपुर ,;गाजीपुर के प्राँगण में किया गया। इस प्रतियोगिता में गाजीपुर ज़मानिया रामनगर गोपीगंज, रसड़ा, बलिया, मिर्जापुर और वाराणसी की टीमों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का पारंभ प्रार्थना से हुआ और उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर आनंद ने किया। उनहोंने सभी प्रतियोगियों का स्वागत करते हुए उन्हे खेल की गरिमा को बनाये रखने ‘का निर्देश दिया। कार्यक्म के आयोजक फादर मुकेश, सर आनंद पैट्रिक  ,सर एस० पी० सिंह थे | प्रतियोगिता  के मुख्य अंतिथि अशोक सिंह, निर्णीयक में नरसिंह, विवेक सिंह, शिवाजीत सिंह, अजीत, अमन, पुनीत सिंह और कुमारी जुगनू इत्यादि रहे I

  1. सीनियर बालकवर्ग (अंडर-19 ) में प्रतियोगिता के विजेता सेंट जान्स स्कूल ग़ाज़ीपुर एवं सेंट मेरी स्कूल , मिर्ज़ापुर की टीम उपविजेता रही।

२. सीनियर बालिकावर्ग (अंडर-19 ) में पतियोगिता के विजेता सेंट फ़ंसिस स्कूल, रामनगर एवं कास्टर ब्रिज  स्कूल ,बलिया की टीम उपविजेता रही।

३ . जूनियर  बालकवर्ग (अंडर -17) में प्रतियोगिता  के विजेता कास्टर विज स्कूल ,बलिया एवंसंट जॉन्स स्कूल ,लेढ़ूपुर की टीम उपविजेला रहीं।

४ . जूनियर बालिकावर्ग (अंडर -17 ) में प्रतियोगिता के विजेता कास्टर रिज स्कूल ,बलिया एवं सेंट जॉन्सस्कूल ,गाजीपुर की टीम उपविजेता रहीं

५ . सब ज्नियर वालकवर्ं (अंउ 14) में प्रतियोगिता  के विजेता संे ट जॉन्स स्कूल ,गाजीपुर एवं सेंट जॉन्स स्कूल,लेढ़ूपुर की टीम उपविजेता रही।

कार्यक्रम का संचालन सेबी एगस्टीन एवं विभव सिंह ने किया और कार्यकरम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर आनंद ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया और निणंयकों को उपहार देकर सम्मानित किया।

 

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

सीएम योगी का काशी में आदित्य सिंह ने किया स्वागत, लिया आशीर्वाद

गाजीपुर। सीएम योगी के काशी आगमन पर भाजपा युवा नेता आदित्‍य सिंह ने उनका स्‍वागत …