Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / मण्डलीय औद्यानिक उत्पादन, मूल्य संवर्धन एवं विपणन गोष्ठी का 13 मई को वाराणसी में होगा आयोजन

मण्डलीय औद्यानिक उत्पादन, मूल्य संवर्धन एवं विपणन गोष्ठी का 13 मई को वाराणसी में होगा आयोजन

गाजीपुर। उप सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के उद्यान अनुभाग लखनऊ दिनांक 09.04.2025 के क्रम में द्वितीय मण्डलीय औद्यानिक उत्पादन, मूल्य संवर्धन एवं विपणन गोष्ठी का आयोजन वाराणसी में प्रमुख सचिव/सचिव/विशेष सचिव, उद्यान विभाग, उत्तर प्रदेश शासन/निदेशक/उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उ0प्र0 की अध्यक्षता में दिनांक 13.05.2025 दिन मंगलवार को किया गया है। गोष्ठी में विभागीय अधिकारियों विषयवस्तु विशेषज्ञों, प्रगतिशील कृषकों, एफ0पी0ओ0, उद्यमियों, निर्यातकों एवं कृषि वैज्ञानिकों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा, जो एग्रो-क्लाइमेटिक जोनवार औद्यानिक फसल उत्पादन बढ़ाने की रणनीति तैयार करेंगे एवं मूल्य संवर्धन तकनीक तथा निर्यात एवं विपणन व्यवस्था पर चर्चा करेंगे। गोष्ठी के समय एक उच्च तकनीकी ज्ञानवर्धक प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी। गोष्ठी में मण्डल के प्रत्येक जनपद से एक-एक प्रगतिशील कृषक/उद्यमी/निर्यातक को सम्मानित भी किया जाना है। तद्क्रम में जिला उद्यान अधिकारी ने जनपद के प्रगतिशील कृषकों को सूचित किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उक्त गोष्ठी में प्रतिभाग करें तथा नवीन तकनीकी से औद्यानिक फसलों की खेती करने हेतु विशेषज्ञों की बातों को आत्मसात करें।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

जूट वॉल हैंगिंग उत्‍पाद से जुड़े व्‍यापार के लिए सरकार देगी लोन, आवेदन के लिए गाइडलाइन जारी

गाजीपुर। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र प्रवीण कुमार मौर्य ने बताया …