गाजीपुर।एक राष्ट्र एक चुनाव अभियान मे शुक्रवार को भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में “प्रबुद्ध समागम” का आयोजन सत्यदेव कालेज बोरसिया गाधिपुरम मे सम्पन्न हुआ। समागम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने सम्बोधित किया और कहा कि देश भर मे हर साल कही न कही चुनाव होता है जिसके कारण देश का विकास प्रभावित होता है।जो समय देश के विकास में चाहिए,वह समय चुनाव में चला जाता है। उन्होंने कहा कि 1951 से 1967 तक लोकसभा एवं विधानसभा का साथ साथ चुनाव होता था लेकिन उसके बाद कुछ राज्यों में स्पष्ट बहुमत के अभाव में राज्य सरकारों के कारण यह तारतम्य टूट गया और चुनाव बीच में होने लगे प्रक्रिया प्रभावित हो गई। उन्होंने कहा कि विगत लोकसभा चुनाव में 50000 करोड रुपए खर्च हुए,उसके बाद भी अन्य प्रदेशों के चुनाव होने हैं। सोचिए चुनाव में कितना खर्च होता है। जिसके कारण समय,श्रम और धन के साथ प्रशासनिक एवं व्यवहारिक सभी प्रकार के काम प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि बार बार आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में बहुत से अपरिहार्य कार्य रुक जाते हैं। मा मंत्री ने कहा कि बार-बार चुनाव से लोगों के अंदर चुनाव को लेकर उत्साह कम होता जा रहा है,उस निराशा के कारण चुनाव का मत प्रतिशत भी प्रभावित होता जा रहा है। समाज के अधिकांश प्रबुद्ध लोग अपने मत का प्रयोग नहीं कर पाते हैं।मा रविंद्र जायसवाल ने कहा “विचार करके जिनका दान हो वह मतदान है”। भारत के विकास की जिम्मेदारी हम सबकी है ,जो देश के लिए अच्छा करें उसको प्रोत्साहित करें यही हमारी राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी है ।मतदान का अधिकार संविधान ने आपको दिया है भारत का संविधान सबसे अच्छा है ।एक राष्ट्र एक चुनाव के लागू होने से समय, श्रम,धन की बचत होगी देश का विकास होगा लोगों में चुनाव के प्रति रुचि बढ़ेगी और शत प्रतिशत मतदान संभव होगा।भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने सबके प्रति आभार धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार देश के सभी संवैधानिक एवं राजनीतिक विषयों पर निष्ठा से काम करते हुए विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए लगातार काम कर रही है।एक राष्ट्र एक चुनाव के लागू होने से देश की सर्वाधिक जनता की भागीदारी सुनिश्चित होगी और मतदान प्रतिशत बढ़ेगा।कार्यक्रम के आयोजक विद्यालय प्रबंधक डा सानन्द सिंह ने मुख्य अतिथि का स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत अभिनन्दन किया।और उन्होंने एक राष्ट्र एक चुनाव के प्रस्ताव को पटल पर रख कर ध्वनि मत तथा हाथ उठवाकर सभी लोगों का समर्थन हासिल किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मा सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
समागम का संचालन जिला उपाध्यक्ष कार्यक्रम संयोजक श्यामराज तिवारी ने किया।इस अवसर पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय, भानु प्रताप सिंह,प्रो शोभनाथ यादव, पारसनाथ राय, पूर्व विधायक कालीचरन राजभर, सुनीता सिंह, सीता सिंह, सरिता अग्रवाल, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, रामनरेश कुशवाहा, अखिलेश सिंह, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, अच्छेलाल गुप्ता, संजय भारद्वाज, सुरेश बिंद, लालसा भारद्वाज, आलोक शर्मा, अनिल राजभर, कादिर राइनी, विष्णु प्रताप सिंह, राकेश यादव, धनेश्वर बिन्द, मयंक जायसवाल, अविनाश सिंह,अभिनव सिंह सहित कालेज के छात्र छात्राए प्रबुद्ध जन आदि उपस्थित थे।