ग़ाज़ीपुर। देवकली ब्लॉक अन्तर्गत कुंवरपुर गांव में ब्रहम बाबा के स्थान पर सात दिवसीय श्रीमद भागवत महापुराण का आयोजन किया गया है।आज महायज्ञ शोभायात्रा महमूदपुर पाली से प्रारम्भ कर ब्रहम बाबा के स्थान पर समाप्त हुआ। पुजारी हृदय नारायण यादव ने बताया कि सात दिवसीय यज्ञ में प्रतिदिन भंडारे का आयोजन किया गया है। प्रतिदिन सुबह 8 बजे से प्रारम्भ होगा। वही प्रतिदिन रात में रामलीला का भी आयोजन किया गया है। यज्ञ में शामिल, रामलोचन यादव मास्टर ,रामचन्द्र यादव , शिवराज यादव ,मनीष पांडेय ,अरविंद देवा सहित ग्रामवासी मौजूद थे।
