Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / अनुपम यादव ने गाजीपुर का नाम किया रौशन, यूपीएससी परीक्षा में मिला 237वां रैंक

अनुपम यादव ने गाजीपुर का नाम किया रौशन, यूपीएससी परीक्षा में मिला 237वां रैंक

गाजीपुर। जिले के खुटही गांव के अनुपम यादव ने यूपीएससी की परीक्षा में 237 वीं रैंक लाकर इतिहास रच दिया। अनुपम के पिता बुद्धिराम यादव वाराणसी में पीएसी में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात हैं, और उनकी माता सुशीला देवी एक गृहणी हैं। पांच भाई बहनों में सबसे बड़े अनुपम ने यह सफलता चौथे प्रयास में हासिल की है। अनुपम ने पढ़ाई के साथ साथ छोटे भाई बहनों की भी देखभाल की। अनुपम की प्राथमिक से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई गाजीपुर में हुई। उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक किया। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से एमए की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद कर्नाटक सेंट्रल यूनिवर्सिटी से पीएचडी की। उनके छोटे भाई आदित्य केमिकल इंजीनियर हैं। दोनों बहनें जूनियर हाई स्कूल में शिक्षिका हैं। सबसे छोटा भाई अनुराग स्नातक कर रहा है। वर्तमान में तमिलनाडु में रह रहे अनुपम की इस सफलता से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। उनके पिता बुधीराम यादव वाराणसी में पुलिस विभाग (पीएसी) में मुख्य आरक्षी परिवहन के पद पर कार्यरत हैं। मां सुशीला देवी और पूरे गांव के लोग इस उपलब्धि पर गौरवान्वित हैं। बुधीराम यादव का कहना है कि बच्चों की मेहनत का ही परिणाम है यह सफलता।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: माताओ, बहनों व बेटियो को अंबेडकर ने दिया वोट देने का अधिकार-पूर्व सांसद विनोद सोनकर  

गाजीपुर।संविधान निर्माता,भारत रत्न डा भीमराव रामजी आंबेडकर सम्मान अभियान विचार गोष्ठी का आयोजन मंगलवार को …