गाजीपुर। अपराध एवं अपरधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के के तहत आज दिनाक 19.04.2025 को उ0नि0 रामबालक मय हमराह द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 16/2025 धारा 74,352,351(3),331(6) बी०एन०एस० वृ 9/10 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त दयाशंकर उर्फ खिचडू पुत्र बिहारी प्रजापति निवासी ग्राम दशवन्तपुर थाना नगसर हाल्ट गाजीपुर उम्र करीब 35 वर्ष को ग्राम टशवन्तपुर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
