Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / जननायक पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर जी की जयंती स्वाभिमान दिवस के रुप में मनायीं गई

जननायक पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर जी की जयंती स्वाभिमान दिवस के रुप में मनायीं गई

गाजीपुर।समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर की पार्टी  के प्रदेश सचिव  रामविजय सिंह यादव की अध्यक्षता में उनके निवास कैंप/कार्यालय ग्राम चांडीपुर में युवा तुर्क बहुमुखी प्रतिभा के धनी सर्वश्रेष्ठ सांसद पुरस्कार से सम्मानित जननायक यशस्वी पूर्व प्रधानमंत्री सजपा के संस्थापक स्वर्गीय श्रद्धेय स्व०चंद्रशेखर जी की जयंती मनायी गयी।श्री यादव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मृदभाषी, गंभीर व जाति धर्म से ऊपर की राजनीति करते थे व हमेशा गरीबों,दलितों, असहायों की दर्द को समझने व चिंतन मनन किया करते थे।वह हमेशा देश को उच्च शिखर पर देखने की सोच रखते थे।आगे श्री यादव ने कहा स्वर्गीय चंद्रशेखर जी बहुत ही गरीब परिवार में जन्म लिए थे इनका जन्म 17 अप्रैल 1927 में इब्राहिम पट्टी बलिया में हुआ था। वह राजनीति में जब प्रवेश किये तो कभी पीछे मुड़कर नहीं देखे और आगे चलकर 10 नवंबर 1990 से 1 जून 1991 तक प्रधानमंत्री भारत सरकार में रहे। अपने वॉक पटुता के लिए जाने जाते थे, किसी के साथ यदि कोई घटना होती थी तो वे हमेशा कवच के तरह उनके साथ खड़े मिलते थे उन्हें किसी से कोई परहेज नहीं था, उनकी मृत्यु 8 जुलाई 2007 को हो गई ।वह अपने जीवन में अपने  संघर्षों से सींचा था व राजनीति करते हुए उतार व चढ़ाव को झेलते हुए, प्रधानमंत्री पद को हासिल किया था।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में रामराज राम, लक्ष्मण भारती बीबीसी, संदीप विश्वकर्मा,रोलू श्रीवास्तव,मोनू श्रीवास्तव,शिवा विश्वकर्मा,अजय कुमार, गोलू कुमार,अमित कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।संचालन आकाश यादव ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: “एन.वाई. सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स” में छोला-भटूरा फेस्टिवल शुरू – सुशील तिवारी

गाजीपुर। प्रसिद्ध मल्टीप्लेक्स “एन. वाई. सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स” में स्वादिष्ट छोला-भटूरा फेस्टिवल की शुरुआत की …