Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सनबीम स्कूल गाजीपुर में प्रोत्साहन सम्पन्न

सनबीम स्कूल गाजीपुर में प्रोत्साहन सम्पन्न

गाजीपुर। सनबीम गाजीपुर के प्रांगण में गुरूवार को सत्र 2024-25 के प्रतिभाशाली छात्रों को उनके अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम छात्रों के परिक्षा परिणाम मे अच्छे अंक अर्जित करने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करना ही नही अपितु छात्रों को उनके द्वारा अर्जित अंक के बदले स्कालरशिप की व्यवस्था भी विद्यालय परिवार के द्वारा किया जाता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 श्याम कमल जी तथा डॉ0 संजय सिंह स्कूल ऑफ मैटेरियल्स साइंस एंड टेक्नोलॉजी के एसोसिएट प्रोफेसरए चीफ प्रॉक्टर, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (बीएचयू) थे। डा0 श्याम कमल जी 2009 में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार, उत्तराखंड, भारत से इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की और 2014 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे, भारत से सिस्टम और नियंत्रण इंजीनियरिंग में  पीएचडी की। उन्होंने क्यूशू इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जापान(2015-2016) में एक प्रोजेक्ट असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में काम किया और वर्तमान में आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी, भारत में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। 130 जर्नल आर्टिकल और कॉन्फ्रेंस पेपर के साथ वह रोबोट मॉडलिंग और नियंत्रण नॉन लाइनियर कंट्रोल फ्रैक्शनल-ऑर्डर सिस्टम कॉन्ट्रैक्शन एनालिसिस स्लाइडिंग मोड कंट्रोल और मल्टी-एजेंट सिस्टम में माहिर हैं। उन्होंने 10 पीएचडी छात्रों का मार्गदर्शन किया है जिनमें से 8 वर्तमान में पर्यवेक्षण में हैं। श्याम कमल जनवरी 2022 से आईआईटी ;बीएचयूद्ध वाराणसी में सेंटर फॉर फैकल्टी डेवलपमेंट एंड एजुकेशनल टेक्नोलॉजी के समन्वयक भी हैं। उन्हें अपने पीएचडी थीसिस के लिए प्छ।म् यंग इंजीनियर अवार्ड (2019) और उत्कृष्टता पुरस्कार मिले हैं। वह आरएमआईटी मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया और हार्बिन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, चीन में विजिटिंग प्रोफेसर के पद पर कार्य कर चुके हैं। सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों का स्वागत विद्यालय के चेयरमैन माननीय केपी सिंह जी के द्वारा किया गया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा विद्यालय के चेयरमैन श्री के0 पी0 सिंह जी विद्यालय की वाइस चेयरमैन श्रीमती शोभा सिंह जी, डायरेक्टर नवीन सिंह डायरेक्टर प्रवीण सिंह, श्रीमती स्मिता सिंह, विद्यालय की प्रधानाचार्या  श्रीमती अर्चना तिवारी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत किया गया। इस कार्यक्रम मे विद्यालय के चेयरमैन केपी सिंह वाइस चेयरमैन श्रीमती शोभा सिंह डायरेक्टर श्री नवीन सिंह श्री प्रवीण सिंह जी श्रीमती स्मिता सिंह जी विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना कुमारी उपप्रधानाचार्या एकेडमिक हेड समस्त कोआर्डिनेटर अभिभावकगण एवं छात्र..छा़त्राए उपस्थित रहे। उसके बाद विद्यालय के बच्चों के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात् कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथि के द्वारा प्रथम रैक द्वितीय रैंक के बच्चों को पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढ़ाया। यह बताते हुए अत्यन्त खुशी हो रही है कि सनबीम स्कूलए गाजीपुर शिक्षा की एक नई मिसाल पेश करता हुआ जिले को शिक्षा ही नही अपितु कौशल विकास के क्षेत्र में अग्रसर एवं विकासोन्नोमुखी  बनाता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 श्याम कमल जी तथा डॉ0 संजय सिंह कार्यक्रम को देख अत्यन्त भाव.विभोर हुए और इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने पर उन्होंने अपार हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों एवं अभिभावकों सहित विद्यालय परिवार को शुभकामनाएँ दी।  तत्पश्चात् मुख्य अतिथि के द्वारा बच्चों का एक सेसन लिया गया जिसमें बच्चों को मैकेनिकल विज्ञान से सम्बन्धित बातें भी बताई गयी और अपने उद्देश्यों पर कैसे खरा उतरे उसपर चर्चा की ।  अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना तिवारी द्वारा धन्यवाद प्रस्तावित हुआ। तत्पश्चात् राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: “एन.वाई. सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स” में छोला-भटूरा फेस्टिवल शुरू – सुशील तिवारी

गाजीपुर। प्रसिद्ध मल्टीप्लेक्स “एन. वाई. सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स” में स्वादिष्ट छोला-भटूरा फेस्टिवल की शुरुआत की …