गाजीपुर। सक्षम काशी प्रांत गाजीपुर द्वारा आयोजित शहर गाजीपुर स्थित चितनाथ घाट आर्य समाज मंदिर में आर जे शंकर नेत्रालय वाराणसी की पूरी टीम द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया । सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के रूप में पारसनाथ राय जी पूर्व लोकसभा प्रत्याशी, कार्यक्रम के अध्यक्ष जिला संचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यप्रकाश जी , दिलीप वर्मा, निर्गुण दास जी रासबिहारी राय जी शमशेर सिंह जी तथा सक्षम गाजीपुर के जिला अध्यक्ष अमित रघुवंशी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।सक्षम काशी प्रांत के कार्यकारिणी संयोजक शंकर पांडे तथा प्रांत युवा प्रमुख स्वप्निल राय ने नेत्र परीक्षण के आंकड़ा को पेश करते हुए बताया कि 400 लोगों की व्यवस्था की गई थी जबकि कुल 600 से ज्यादा लोग नेत्र परीक्षण के लिए आये जिनका नेत्र परीक्षण शंकर नेत्रालय वाराणसी के अनुभवी डॉक्टरों द्वारा किया गया । कुल 250 लोगों को निशुल्क चश्मा वितरित भी किया गया तथा पांच लोगों का निशुल्क नेत्र का ऑपरेशन किया गया। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि आज जिन मरीजों का नेत्र परीक्षण नहीं हो पाया है उनका नेत्र परीक्षण पुनः 24 अप्रैल 2025 को यथा समय से किया जाएगा ।इस पुनीत अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री अमित रघुवंशी ,जिला मंत्री विनय कुशवाहा, सह मंत्री अनिल बिंद, जिला कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, जायसवाल जिला कार्य समिति लक्ष्मीकांत मिश्रा ,जिला उपाध्यक्ष विवेक सौरभ सिंह, सक्षम जिला मीडिया प्रभारी चंद्रसेन तिवारी आदि उपस्थित थे साथ ही राकेश राजभर ,शिवम यादव तथा रानू सविता द्वारा सराहनीय सहयोग किया गया।
