Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / नंदगंज पश्चिम रेलवे क्रासिंग पर 46 करोड़ रुपए की लागत से ओवर ब्रिज बनाने का कार्य शुरु

नंदगंज पश्चिम रेलवे क्रासिंग पर 46 करोड़ रुपए की लागत से ओवर ब्रिज बनाने का कार्य शुरु

ग़ाज़ीपुर। नंदगंज पश्चिम रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज बनाने के सिलसिले में आज सुबह से क्रासिंग के पूरब साइड उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड द्वारा पिलर बनाने के लिए गड्ढा खोदने का कार्य किया जा रहा है। जिससे वाहनों को आवागमन में परेशानी हो रही है। कभी कभी एक साइड से वाहन आने पर दूसरे साइड के वाहन को निकलने का इंतजार करना पड़ रहा है। ज्ञातव्‍य है कि रेलवे की बड़ी लाइन बनने की वजह से इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन अधिक हो गया है जिसकी वजह से पश्चिम क्रासिंग के फाटक को बंद करना पड़ता था जिसकी वजह से अक्सर जाम लग जाता था। उसी समय रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव था जो कुछ माह पूर्व सरकार द्वारा लगभग 46 करोड़ रुपए बजट आवंटित कर दिया गया है उसमें से पहली किस्त करीब 10 करोड़ 80 लाख रुपए भेज दी गई है। ओवर ब्रिज बनाने का कार्य उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। ओवर ब्रिज बन जाने से जाम की समस्या दूर हो जायेगी। कुछ काम रेलवे क्रासिंग के पश्चिम साइड हुआ है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पी.जी. कॉलेज गाजीपुर में 16 अप्रैल से भरे जायेंगें ऑनलाइन प्रवेश फार्म

गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के सभी विषयों में प्रवेश परीक्षा …