Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / शाहफैज स्कू्ल में मनाई गई अम्बेडकर जयंती

शाहफैज स्कू्ल में मनाई गई अम्बेडकर जयंती

गाजीपुर। सोमवार को शाह फैज विद्यालय के प्रांगण में भीम राव अम्बेडकर जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अदहमी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य इकरामुल हक़ ने अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण किया उसके पश्चात् प्रार्थना हुई। निदेशक डॉ नदीम अदहमी ने बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला और बताया कि उन्होंने हमारे देश के संविधान की रचना की। हमारा संविधान सर्वोपरि है एवं हमें उसका सम्मान करना चाहिए। छात्र छात्राओं, सभी शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों ने संविधान की अक्षुण्णता की शपथ ली। कक्षा 11 के छात्रों ने अम्बेडकर जी के देश के लिए किए गए योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में निदेशक डॉ नदीम अदहमी, निदेशिका डॉ मीना अदहमी, प्रधानाचार्य इकरामुल हक़, उप प्रधानाचार्य (प्रशासन) डॉ प्रीति उपाध्याय, उप प्रधानाचार्य (शैक्षणिक) हनीफ अहमद तथा सभी शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित थे। सभा का अंत राष्ट्र गान से हुआ।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पी.जी. कॉलेज गाजीपुर में 16 अप्रैल से भरे जायेंगें ऑनलाइन प्रवेश फार्म

गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के सभी विषयों में प्रवेश परीक्षा …