गाजीपुर। विधानसभा सैदपुर क्षेत्र के ग्राम तेतारपुर (गौरहट) में गोमती नदी में डूबने से हुई मासूम बच्चों की दर्दनाक मृत्यु ने पूरे क्षेत्र को शोक में डाल दिया है। इस अत्यंत पीड़ादायक घटना की जानकारी मिलते ही उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह ‘चंचल’ मौके पर पहुंचे और शोक संतप्त परिवारों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की। एमएलसी ने दोनों पीड़ित परिवारों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि के चेक प्रदान किए और इस दु:ख की घड़ी में उनके साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि यह क्षति कभी पूरी नहीं हो सकती, लेकिन सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग दिया जाएगा। इस अवसर पर श्री चंचल ने मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि पीड़ित परिवारों को आपदा राहत कोष से त्वरित सहायता के साथ-साथ सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर प्रदान किया जाए, जिससे वे इस संकट की घड़ी में कुछ सहारा प्राप्त कर सकें। मौके पर अपर जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, नायब तहसीलदार, अधिशासी अभियंता (जल निगम – ग्रामीण), बेसिक शिक्षा अधिकारी, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता, ग्रामप्रधान तेतारपुर, पंचायत सचिव सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
