गाजीपुर। सत्यदेव इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी पॉलिटेक्निक कॉलेज गाजीपुर में आज उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी तकनीकी योजना टेबलेट वितरण किया गया। जिसमें सैकड़ो छात्र सत्यदेव पॉलिटेक्निक और सत्यदेव आईटीआई के शामिल रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर सानंद सिंह ने यह बताया कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने देश को 2047 तक सशक्त और विकसित राष्ट्र बनाने के लिए तकनीकी ज्ञान संयुक्त युवाओं का होना बहुत जरूरी है। उत्तर प्रदेश की सरकार और केंद्र की सरकार ने कोरोना के कोविड काल में महसूस किया था कि पूरे देश के विद्यार्थियों को हम टेबलेट मोबाइल और लैपटॉप देकर के सक्षम और समर्थ बनेंगे। इस अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पूज्य महाराज जी योगी आदित्यनाथ जी ने इस तरह की योजनाओं की शुरुआत की। इससे गांव के गरीब सामान्य परिवारों से लेकर के सभी विद्यार्थियों को टैबलेट देकर के योग्य बनाया जा रहा है। हम विद्यार्थियों से कहते कि वह इससे आगे बढ़कर सक्षम राष्ट्र का एक बेहतरीन हिस्सा बने। कार्यक्रम में उपस्थित सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस गाजीपुर के निदेशक डॉक्टर प्रीति सिंह नेबताया कि भविष्य को सुंदर बनाने के लिए अपने सपनों को साकार करने के लिए तकनीकी ज्ञान से दक्ष होना जरूरी है। विद्यार्थियों यह आप पर निर्भर करता है कि आप इसका सदुपयोग कैसे करते हैं अगर इसका आप दुरुपयोग करते हैं तो आपका भविष्य अंधकार में हो जाएगा ।अगर इसका उपयोग करते हैं तो आपका भविष्य सुंदर और उज्जवल होगा। हम आवाहन करते हैं कि आप इसका उपयोग सुंदर करेंगे और अपना भविष्य उज्जवल बनाएंगे। आज की इस कार्यक्रम में सत्यदेव पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रधानाचार्य इंजीनियर डॉ दिनेश यादव, रजिस्टर डॉ अजीत काउंसलर जी कोऑर्डिनेटर डॉ रामचंद्र दुबे जी आईटीआई के प्रिंसिपल श्री सुनील यादव और सभी विद्वान प्रवक्ता गण कॉलेज के कर्मचारी गण और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
