गाजीपुर! जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व वाद, गेहूं खरीद एवं फार्मर रजिस्ट्री के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पीठासीन अधिकारी राजस्व वादों के निस्तारण में गति लाते हुए लक्ष्य के अनुरूप वादों का निस्तारण सुनिश्चित करें। फार्मर रजिस्ट्री हेतु रोस्टर वाइज कैंप लगाकर शत – प्रतिशत किसानो की फार्मर रजिस्ट्री करना सुनिश्चित करें। फार्मर रजिस्ट्री से शेष बचे किसानो की एक बार फिर मिशन मोड में पंजीकरण कराया जाएगा, इसके लिए सभी पंचायत भवन से लेकर जन सुविधा केन्द्रों पर कर्मचारियों के निगरानी में किसानों का पंजीकरण होगा। कृषि/पंचायत एवं राजस्व लेखपाल की टीमें गांव गांव जाकर किसानों को जागरूक करेंगे और आधार व खतौनी में नाम का मिलान न होने पर उनका त्वरित निस्तारण कराया जाएगा ताकि आगामी 30 अप्रैल तक शत प्रतिशत फार्मर रजिस्ट्री तैयार हो सके। किसानो की जमीन का व्योरा एक क्लिक पर मिल सके इसके लिए केंद्र सरकार ने फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू की गई थी ।गेहूॅ खरीद के सम्बंध में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के स्थापित गेहॅू क्रय केन्द्र निर्धारित स्थान पर ही लगाये जायें। गेहूॅ क्रय केन्द्र का प्रचार प्रसार बैनर लगाकर तथा अन्य माध्यमों से किया जायें। जिससे किसान लाभान्वित हो। समस्त क्रय केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थायें व गेहूँ क्रय से सम्बन्धित उपकरण यथा ई-पॉप मशीन, इलेक्ट्रॉनिक कांटे, छलना, विनोइंग फैन, पावर डस्टर आदि के साथ-साथ क्रय केन्द्रों पर रखे जाने वाले अभिलेख-स्टॉक रजिस्टर, बोरा रजिस्टर, क्रय पंजिका, निरीक्षण पंजिका, रिजेक्शन पंजिका आदि रखने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दिनेश कुमार, उपनिदेशक कृषि, डिप्टी आर एम ओ0, जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्य, समस्त उपजिलाधिकारीगण , डिप्टी कलेक्टर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
