Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर में येलो जोन का अलर्ट जारी

गाजीपुर में येलो जोन का अलर्ट जारी

गाजीपुर। अपर जिलाधिकारी वि0रा0 दिनेश कुमार ने सूचित किया है कि  मौसम विभाग लखनऊ द्वारा दिनांक 02.04.2025 से 04.04.2025 को जनपद गाजीपुर में आकाशीय विद्युत होने की  संभावना के तहत येलो जोन में होने का अलर्ट जारी किया गया है। उन्होने जनपदवासियो से  आकाशीय बिजली की जानकारी व नुकसान से बचने के लिए दामिनी एप्लीकेशन  का प्रयोग करने,  आपदाओ संबंधी चेतावनी⁄अलर्ट की जानकारी व नुकसान से बचने के लिए सचेत एप्लीकेशन  का प्रयोग करने  की जानकारी दी है। उन्होने  जनपदवासियों से कहा कि आपात काल की स्थिति में 112, 1077, 1070 पर संपर्क कर सकते है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

रात 10 से 12 बजे के बीच होगा फायलेरिया सर्वे

गाजीपुर। फायलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंर्तगत सी०एम० ओ० डा० सुनील कुमार पाण्डेय के दिशा निर्देशन …