Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर में येलो जोन का अलर्ट जारी

गाजीपुर में येलो जोन का अलर्ट जारी

गाजीपुर। अपर जिलाधिकारी वि0रा0 दिनेश कुमार ने सूचित किया है कि  मौसम विभाग लखनऊ द्वारा दिनांक 02.04.2025 से 04.04.2025 को जनपद गाजीपुर में आकाशीय विद्युत होने की  संभावना के तहत येलो जोन में होने का अलर्ट जारी किया गया है। उन्होने जनपदवासियो से  आकाशीय बिजली की जानकारी व नुकसान से बचने के लिए दामिनी एप्लीकेशन  का प्रयोग करने,  आपदाओ संबंधी चेतावनी⁄अलर्ट की जानकारी व नुकसान से बचने के लिए सचेत एप्लीकेशन  का प्रयोग करने  की जानकारी दी है। उन्होने  जनपदवासियों से कहा कि आपात काल की स्थिति में 112, 1077, 1070 पर संपर्क कर सकते है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

सफाईकर्मियों की लापरवाही से हरिहरपुर कालीधाम में सफाई का अभाव

गाजीपुर। गांवों की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए सभी ग्राम पंचायतों में सफाईकर्मियों …