गाजीपुर। अपर जिलाधिकारी वि0रा0 दिनेश कुमार ने सूचित किया है कि मौसम विभाग लखनऊ द्वारा दिनांक 02.04.2025 से 04.04.2025 को जनपद गाजीपुर में आकाशीय विद्युत होने की संभावना के तहत येलो जोन में होने का अलर्ट जारी किया गया है। उन्होने जनपदवासियो से आकाशीय बिजली की जानकारी व नुकसान से बचने के लिए दामिनी एप्लीकेशन का प्रयोग करने, आपदाओ संबंधी चेतावनी⁄अलर्ट की जानकारी व नुकसान से बचने के लिए सचेत एप्लीकेशन का प्रयोग करने की जानकारी दी है। उन्होने जनपदवासियों से कहा कि आपात काल की स्थिति में 112, 1077, 1070 पर संपर्क कर सकते है।
