गाजीपुर। आर.एस. कॉन्वेंट स्कूल बाराचवर ने अपना वार्षिक रिपोर्ट कार्ड एवं प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित किया, जिसमें सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत एवं उपलब्धियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों की पूरे वर्ष की शैक्षणिक उत्कृष्टता एवं समर्पण को दर्शाया गया। स्कूल में कक्षा 1 के तेज उपाध्याय ने 92.2% अंक प्राप्त कर टॉप किया। इसके बाद कक्षा 4 की गरिमा गुप्ता ने 91.3% अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि अभय ठाकुर 91.2% अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे। सबसे अधिक उपस्थिति के लिए कक्षा 2 की काव्या कुशवाह 197 दिनों की उपस्थिति के साथ पहले स्थान पर रहीं। दूसरे स्थान पर डिंपल चौहान (कक्षा 8), सूर्यांश चौहान (कक्षा 7) और शिप्रा कुमारी (कक्षा 5) 195 दिनों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। गरिमा गुप्ता (कक्षा 4) और आदित्य पांडे (कक्षा 11) 194 दिनों की उपस्थिति के साथ तीसरे स्थान पर रहे। नर्सरी में, वंश सिंह ने 100% के साथ टॉप किया, उसके बाद नव्या कुमारी (99%) और रौनक चौबे (98%) रहे। इसी तरह, दृष्टि यादव (एल.के.जी) ने 99.83%, अभि कुमार ने 98.83% और शिवानी ने 98.33% अंक प्राप्त किए। (यू.के.जी )में, अमृता कुशवाह 100% के साथ पहले स्थान पर रहीं, उनके बाद आर्यन यादव (98.66%) और अबरीश खान (97%) रहे।
प्रत्येक कक्षा से शीर्ष प्रदर्शन करने वाले छात्र
कक्षा 1: तेज उपाध्याय (92%), अभय ठाकुर (91.2%), सुनैना राजभर (86.5%)
कक्षा 2: काव्या सिंह कुशवाह (85.7%), अर्पिता कुशवाह (82.4%), रोहित राजभर (81.5%)
कक्षा 3: प्रतीक कुमार सिंह (86.9%), आस्था सिंह (84%), अर्पिता सिंह (79.9%)
कक्षा 4: गरिमा गुप्ता (91.3%), रितिका सिंह (86.5%), आन्या प्रजापति (83.3%)
कक्षा 5: कीर्ति सिंह (82.8%), शिप्रा कुमारी (79%), समर कुशवाहा (76.9%)
कक्षा 6: रितीक कुमार 83.2%,रीत सिह 76.3%,अनुभव मौर्य (72.7%)
कक्षा 7: अंश सिंह (88.7%), सूर्यवंशी चौहान (85.1%), सत्यम यादव (81.9%)
कक्षा 8: डिंपल चौहान (89%), निधि कनौजिया (86.1%), अमित कुशवाह (85%)
कक्षा 9: प्रज्ञा तिवारी (90%), कन्हैया लाल प्रजापति (88.8%), नितिन सिंह (84.6%)
कक्षा 11: शशांक सिंह और नवीन गुप्ता (74.4%), अंशु मौर्य (67%), आदित्य मौर्य (61%)
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक यशवंत सिंह ने विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए कहा, “आपकी लगन और दृढ़ता सराहनीय है। आपके परिणाम चाहे जो भी हों, आगे बढ़ने वाला हर कदम आपको सफलता के करीब ले जाएगा। सीखते रहें, दृढ़ निश्चयी रहें और उत्कृष्टता के लिए प्रयास करते रहें।” कार्यक्रम में संरक्षक परमहंस सिंह जी, भीष्म देव सिंह जी, प्रबंधक यशवंत सिंह, प्रधानाचार्य अर्जुन रामपाल, समन्वयक अरुण विश्वकर्मा और समस्त शिक्षण स्टाफ मौजूद था।