गाज़ीपुर। जखनियां, डालिम्स सनबीम स्कूल जखनियां का उद्घाटन समारोह धूमधाम और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथी डालिम्स सनबीम के डायरेक्टर प्रदीप बाबा मधोक और विधायक ओमप्रकाश सिंह ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया।जिसने पूरे कार्यक्रम में एक गरिमामयी शुरुआत का संकेत दिया। उद्घाटन समारोह में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। नृत्य, संगीत जैसे प्रदर्शनों ने उपस्थित लोगों में उत्साह भर दिया और स्कूल की प्रतिभा को उजागर किया। इन प्रस्तुतियों ने यह साबित कर दिया कि डालिम्स सनबीम स्कूल न केवल शिक्षा, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास पर भी ध्यान देता है।कार्यक्रम के दौरान डालिम्स सनबीम जखनियां के निदेशक आमिर अली ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया। इस सम्मान ने समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के प्रति स्कूल प्रबंधन की कृतज्ञता को व्यक्त किया। एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा के यह स्कूल जखनियां क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित करने की दिशा में अग्रसर है।उद्घाटन समारोह में स्थानीय लोगों, अभिभावकों और शिक्षाविदों की भारी भीड़ ने इस पहल का स्वागत किया। डालिम्स स्कूल के डायरेक्टर प्रदीप बाबा मधोक ने कहा के डालिम्स सनबीम स्कूल के इस नए अध्याय की शुरुआत से क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की उम्मीदें बढ़ गई हैं। गाज़ीपुर सदर के विधायक जय किशन साहू ने कहा के आमिर अली द्वारा किया गया ये कार्य शिक्षा के छेत्र मे एक मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम के अंत में डालिम्स सनबीम स्कूल जखनिया के निदेशक आमिर अली ने सभी का आभार व्यक्त किया और भविष्य में स्कूल के लक्ष्यों को साझा करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। यह उद्घाटन समारोह निश्चित रूप से जखनियां के शैक्षिक इतिहास में एक यादगार पल के रूप में दर्ज होगा।
