Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: आद्य सर संघचालक प्रणाम व पथ संचलन 30 मार्च को

गाजीपुर: आद्य सर संघचालक प्रणाम व पथ संचलन 30 मार्च को

गाजीपुर। विक्रम संवत 2082 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिन्दू नव वर्ष 30 मार्च को धूम धाम से मनाया जायेगा। इसकी जानकारी देते हुए जिला संघचालक जयप्रकाश ने बताया कि अखिल भारतीय आवहवाहन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस वर्ष 30 मार्च को मनाने जा रही है आगे बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विक्रम संवत 2082 के आगमन व हिन्दू पंचाग के शुभारम्भ को लेकर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 30 मार्च को मनाया जायेगा। जिसमें सभी सवंयसेवक अपने पूर्ण गणवेश संघ के संस्थापक डाक्टर केशव बलिराम हेडगेवार के सम्मान में वर्ष मे एक बार आद्य सर संघचालक प्रणाम किया जाता है तत्पश्चात ध्वज प्रणाम किया जाता है। इस अवसर पर स्वयंसेवको के माध्यम से समाज में अनुशासन का परिचय देते हुए पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। यह पथ संचलन अपने पराम्परागत तौर तरीके बैंड व धून बजाते हजारो स्वयंसेवको के साथ 30 मार्च रविवार को आमघाट पार्क से समय 3 बजे से प्रारम्भ होगा जो महुआबाग, कलेक्टरघाट, स्टीमरघाट, टाऊनहाल, बैजनाथ चौक, लालदरवाजा, कोतवाली होते हुए पुनः आमघाट पार्क में आकर आद्य सर संघचालक प्रणाम व प्रार्थना के साथ समाप्त होगा।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर नगर में अकीदत के साथ मनाया गया ईद-उल-‍फितर का त्यौहार

गाजीपुर। नगर में बड़े अकीदत के साथ ईद-उल-फितर का त्‍यौहार मनाया जा रहा है। नगर …