गाजीपुर। अत्यन्त हर्ष के साथ सूचित किया जा रहा है कि नगर स्थित सनबीम स्कूल महाराजगंज गाजीपुर को सनबीम सनसिटी वाराणसी मे आयोजित एप्रिसिएशन कानफलूएन्स अवार्ड 2025 में अभिभावक अध्यापक छात्र इंगेजमेन्ट अवार्ड एवं आइ एम सनबीम नालेज पार्टनर्स अवार्ड 2024-25 की तरफ से स्कूल आफ द ईयर फार स्टाॅफ वेल बिइंग एण्ड हाई हैप्पिनेस से सुशोभित किया गया। विद्यालय की उपप्रधानाचार्या तहसीन आब्दि को द राइसिंग लीडर का अवार्ड मिला। सनबीम स्कूल दिलदारनगर के प्रधानाचार्य श्री दीपक शाॅ को बेस्ट परफार्मिग प्रिन्सिपल आफ द इयर 2024-25 के अवार्ड से नवाजा गया। यह हमारे लिए अत्यन्त गौरव व हर्ष की बात है कि हमारा विद्यालय दिन प्रतिदिन शिक्षा ही नही अपितु कौशल विकास के क्षेत्र में उचाईयों के एक नये आयाम को छू रहा है। अतः यह कहना गलत नही होगा कि बहुत कम समय मे ही सनबीम विद्यालय ने अपने कठोर परिश्रम एवं लगन से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु अपने अनोखे प्रयासों से शिक्षा जगत मे अपने नाम को विशिष्टता के शिखर पर पहुचा दिया है। सनबीम स्कूल में बच्चों के शैक्षणिक बौद्धिक मानसिक तथा शारीरिक विकास पर विशेष जोर दिया जाता है। यही कारण है कि सनबीम गाजीपुर जिले का नम्बर वन विद्यालय के रूप में जाना जाता है। विद्यालय के निदेशक श्री नवीन सिंह ने इस मौके पर कहा कि आज सनबीम स्कूल विभिन्न शहरों में अपना प्रथम स्थान बनाते हुए गाजीपुर का एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान बन चुका है। और पूरे देश में अपना स्थान बना रहा है। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना तिवारी ने उपप्रधानाचार्या तहसीन आब्दि एवं दिलदारनगर के प्रधानाचार्य दीपक शा को इस अवार्ड प्राप्ति पर बधाई देते हुए शुभकामनायें प्रदान की। इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन के0 पी0 सिंह जी डिप्यूटी डायरेक्टर शोभा सिंह जी विद्यालय के निदे शक नवीन सिंह जी एवं प्रवीण सिंह जी स्मिता सिंह जी एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या ने विद्यालय के समस्त कर्मचारियों को इस अवार्ड प्राप्ति पर शुभकामनाएं प्रदान की ।
