गाजीपुर। पूर्व शिक्षामंत्री स्व. कालीचरण यादव की तपोभूमि समता पीजी कॉलेज सादात में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रम संग समापन हुआ। दो इकाई में शामिल शिविरार्थियों ने अलग अलग टोली में बंटकर सात दिनों तक चयनित बस्ती में साफ सफाई और जनजागरण का कार्य किया। समापन समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. अजय शुक्ल ने किया, जबकि मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक इंजी. सभाजीत सिंह एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व प्राचार्य प्रो. रणजीत सिंह रहे। अतिथियों ने स्वयंसेवकों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। साथ ही साथ चरित्र निर्माण की महता बताते हुए शिविर में दी गई जानकारी को जीवन में आत्मसात करने पर बल दिया। प्रो. पीयूष वर्मा, डॉ. सुरेंद्र प्रताप सिंह यादव, डॉ. संतोष कुमार सिंह ने भी प्रेरक वक्तव्य दिया। संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मिश्र एवं धन्यवाद ज्ञापन अवनीश कुमार राय ने किया। शिविरार्थी अनुराग, अभिषेक, विशाल, कृष्णा, सूरज, अंजली, श्रुति, प्रिया आदि रहे।
